Advertisement

NEETControversy: नीट एग्जाम को लेकर राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा – “शिक्षा माफिया और सरकारी तंत्र की मिली भगत”

Share
Advertisement

NEETControversy: नीट एग्जाम को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। एनटीए पर आरोप लग रहे हैं। परिक्षार्थियों का कहना है कि नीट एग्जाम में गड़बड़ी हुई है। विपक्ष सरकार पर हमलावर है। इसी कड़ी में राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना कहा कि कितनों को ऐसे मार्क्स हैं, जो टेक्निकली संभव ही नहीं है।

Advertisement

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि नरेंद्र मोदी ने अभी शपथ भी नहीं ली है और दूसरी ओर नीट परीक्षा में हुई धांधली ने 24 लाख से अधिक स्टूडेंट्स और उनके परिवारों को तोड़ दिया है।परीक्षा में एक ही एग्जाम सेंटर से 6 स्टूडेंट मैक्सिमम अंक के साथ टॉप कर जाते हैं और कितनों को ऐसे मार्क्स हैं, जो टेक्निकली संभव ही नहीं है, लेकिन सरकार लगातार पेपर लीक की संभावना को नकार रही है।

राहुल गांधी ने कहा कि ये शिक्षा माफिया और सरकारी तंत्र की मिली भगत है। सरकारी तंत्र की साजिश से निपटने के लिए कांग्रेस ने एक रोबस्ट प्लान बनाया था। हमने अपने मेनिफेस्टो में कानून बना कर छात्रों को पेपर लीक से मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया था। आज मैं सभी स्टूडेंट्स को विश्वास दिलाता हूं कि मैं संसद में आपकी आवाज बन कर आपके भविष्य से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाऊंगा।

 यह है मामला

आपको बता दें कि एनटीए पर आरोप लग रहे हैं। परिक्षार्थियों का कहना है कि नीट एग्जाम में गड़बड़ी हुई है। इस बार परीक्षा की कटऑफ हाई गई। नीट की परीक्षा 720 अंक की होती है। कुछ परिक्षार्थियों को 720 में से 720 अंक मिले हैं। दूसरा आरोप लगाया जा है कि किसी सवाल का उत्तर नहीं देते हैं तो 716 अंक आएंगे। परिक्षार्थियों को 719 और 718 अंक मिले हैं।  

Sikkim: कल प्रेम सिंह तमांग लेंगे CM पद की शपथ, अरुणाचल प्रदेश में इस दिन बनेगी नई सरकार 

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें