Advertisement

Kanishka Plane Blast: कनिष्क विमान हादसे की 39 वीं बरसी पर एस जयशंकर ने दी श्रद्धांजलि, लिखा “मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ”

Share
Advertisement

Kanishka Plane Blast: आज कनिष्क विमान हादसे की 39 वीं बरसी है। एकतरफ एस जयशंकर ने कनिष्क हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी दूसरी तरफ आतंकवाद पर प्रहार किया। एक्स पर उन्होंने रविवार को लिखा कि मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं। खालिस्तानी आतंकी निज्जर को कनाडा की संसद में श्रद्धांजलि  दी गई थी। 

Advertisement

एस जयशंकर ने लिखा कि आज इतिहास में आतंकवाद के सबसे बुरे कृत्यों में से एक की 39वीं बरसी है। 1985 में आज ही के दिन मारे गए AI 182 कनिष्क के 329 पीड़ितों की स्मृति में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।  मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं। यह बरसी हमें याद दिलाती है कि आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने लिखा कि  23 जून 2024 को एयर इंडिया की फ्लाइट 182 कनिष्क पर कायरतापूर्ण आतंकवादी बम विस्फोट की 39वीं वर्षगांठ है, जिसमें 86 बच्चों सहित 329 निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी।

ये हुई थी घटना

आपको बता दें कि विमान कनाडा से लंदन की ओर जा रहा था। इस विमान में कनाडा, भारत, ब्रिटिश नागरिक शामिल थे। इसी बीच विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। खालिस्तानी आतंकियों ने विमान में बम रखा था। इस कारण विमान दुर्घटना का शिकार हो गया।  

Shyama Prasad Mukherjee: श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 71वीं पुण्यतिथि आज, CM योगी ने दी श्रद्धांजलि

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *