IPL 2022: ‘कैप्टन कूल’ की कप्तानी में CSK ने चूमा आसमान, जानिए माही का कप्तानी रिकॉर्ड

महेन्द्र सिंह धोनी

महेन्द्र सिंह धोनी

Share

IPL इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेन्द्र सिंह धोनी ने आज CSK की कप्तानी छोड़ दी. धोनी के बाद CSK ने रवीन्द्र जडेजा Ravindra Jadeja को अपना कप्तान बनाया है. महेन्द्र सिंह धोनी MS Dhoni लगातार साल 2008 से चेन्नई की कप्तानी कर रहे हैं. धोनी के उपलब्ध न होने पर उपकप्तान सुरेश रैना Suresh Raina ने चेन्नई की 6 मैचों में कप्तानी की है. CSK ने इस बार सुरेश रैना को नहीं खरीदा है. जिसके बाद जडेजा को कप्तानी का भार दिया है.

CSK सफल टीमों में से एक

गौरतलब है कि, चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग IPL की सफल टीमों में से एक मानी जाती है. चेन्नई ने 4 बार लीग का खिताब अपने नाम किया है और इन सभी सीजन में धोनी टीम की कमान संभाल रहे थे. भारतीय टीम के लिए 3 ICC ट्रॉफी जीत चुके धोनी ने चेन्नई के लिए भी वही करिश्मा दोहराया था. हालांकि अब चेन्नई धोनी से अलग एक नए कप्तान जडेजा के नेतृत्व में उतरेगी.

शानदार रहा धोनी का रिकॉर्ड

कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तान में CSK का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. 4 बार IPL विजेता कप्तान धोनी के नेतृत्व में चेन्नई ने 213 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 130 जीतें हैं और 81 मैचों में हार, एक मुकाबला टाई और एक मुकाबला ड्रा रहा है.

कैप्टन कूल का कप्तानी रिकॉर्ड…

मैच- 213

जीत- 130

हार 81

1 मुकाबला ड्रा

1 मुकाबला टाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें