Independence Day 2022: रिहर्सल आज से शुरु, 13 से 15 अगस्त तक बंद रहेंगे कई मेट्रो रूट और रास्ते, पढ़े यहां –

नई दिल्ली स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए आज हो रहे ‘ड्रेस रिहर्सल’ के कारण दिल्ली मेट्रो के 4 स्टेशनों के कई द्वार 11 बजे तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने यह जानकारी दी। इनमें ITO, लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। इसके अलावा 13 की रात को और 14 – 15 की रात को जितने भी बॉर्डर्स हैं (18 बॉर्डर्स) वो सील हो जायेंगे। यहां किसी भी प्रकार के वाहन के आने जाने की अनुमति नहीं होगी।
लाल किला के अगल-बगल जो भी रोड्स हैं यहां सुबह 4 बजे से 10 बजे तक वो जनरल ट्रैफिक अलाउट नहीं है। इसके अलावा नेताजी सुभाष मार्ग, निषाद राज मार्ग, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, लिंक रोड और महात्मा गांधी मार्ग पर भी जनरल ट्रैफिक की अनुमति नहीं है, केवल labelled vehicles ही जा सकेंगे।
इन रोड पर जाने से बचें
बहादुर शाह ज़फर मार्ग, JLN मार्ग, W पॉइंट, A पॉइंट, तिलक मार्ग, मंडी हाउस, इंडिया गेट और सिकंदरा रोड पर भी जनरल ट्रैफिक की अनुमति नहीं होगी। साथ ही DTC बस और सिटी बस के लिए MGV, STV, LGV के लिए निजामुद्दीन टी पॉइंट से वजीराबाद टी पॉइंट तक कोई भी डीटीसी बस, गुड्स व्हीकल की अनुमति नहीं रहेगी।
DMRC ने ट्वीट कर बताया कि, ‘सुरक्षा के लिहाज से जानकारी, स्वतंत्रता दिवस सामारोह के ड्रेस रिहर्सल के कारण, निम्नलिखित गेट पूर्वाह्न 11 बजे तक बंद हैं। इनमें आईटीओ मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक, दो और तीन, लालकिला मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर चार, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर तीन और चार और दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक, चार और पांच शामिल हैं। DMRC ने अपने एक और ट्वीट में कहा, ‘सभी स्टेशन खुले हैं और अन्य गेट का इस्तेमाल प्रवेश/निकास के लिए किया जा सकता है।