IND vs NZ LIVE: 138 रनों के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौटी, अर्धशतक में एक रन से चुके श्रेयस अय्यर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आज तीसरा और आखिरी मैच क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेला जा रहा है। वहीं इस सीरीज में भारतीय टीम 1-0 के अंतर से पीछे चल रही है और तीसरा मैच जीतकर सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी। वहीं इस बार भी न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि भारत इस मुकाबले को जीतकर सीरीज ड्रॉ करा सकता है। लेकिन वहीं मेजबान टीम की कोशिश टीम इंडिया की सीरीज में क्लीनस्वीप करने की होगी।
3RD ODI. 30.6: Tim Southee to Washington Sundar 4 runs, India 142/5 https://t.co/NGs0Ho7YOX #NZvIND
— BCCI (@BCCI) November 30, 2022
भारत का स्कोर
वहीं 138 रन के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है और अब टीम इंडिया मुश्किलों में दिखाई पड़ रही है। इसके साथ ही भारत का पांचवां विकेट श्रेयस अय्यर के रूप में गिरा। हालांकि उन्हें लॉकी फर्ग्यूसन ने डेवोन कॉन्वे के हाथों कैच कराया। श्रेयस ने 59 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 49 रन बनाए। वहीं भारत ने सूर्यकुमार यादव के रूप में अपना चौथा विकेट गंवा दिया है। सूर्यकुमार को एडम मिल्ने ने टिम साउदी के हाथों कैच कराया।