Advertisement
बड़ी ख़बर

IND vs ENG 3rd Test: राजकोट टेस्ट के पहले दिन भारत का स्टोर 326\5, रोहित-जडेजा का शतक, सरफराज खान की डेब्यू फिफ्टी…

Share
Advertisement

IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन खत्म होने तक टीम इंडिया ने 86 ओवर्स खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन का स्कोर बना लिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 131 रन की धमाकेदार पारी खेली है, वहीं जडेजा 110 रन बनाकर नाबाद पवेलियन वापस लौटे है. इसके साथ साथ डेब्यू करने वाले सरफराज खान भी 62 रन की शानदार पारी खेली है. रवींद्र जडेजा 110, कुलदीप यादव 1 रन बनाकर नाबाद हैं. इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज मार्क वुड 3 विकेट लेने में कामयाब रहे है।

Advertisement

कप्तान रोहित शर्मा का राजकोट में ‘राज’

इंग्लैंड के साथ जारी सीरीज में अभी तक कुछ साख ना करने वाले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहली पारी के पहले दिन शानदार शतक जड़ टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी, बता दें कि रोहित शर्मा ने 196  गेंदों पर 131 रन बनाएं और अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक जड़ा। वहीं रोहित शर्मा शतक के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं, बता दें कि रोहित शर्मा की धमाकेदार पारी में 16 चौके और तीन छक्के शामिल रहे, रोहित शर्मा को मार्क वुड ने इंग्लैंड के कप्तान बैन स्टोक्स के हाथों आउट किया। 

भारत की अच्छी शुरुआत फिर भी लगातार विकेट गिरे


भारत ने तेज शुरुआत करते हुए आते ही रन बनाए, लेकिन दूसरी तरफ विकेट गिरने का सिलसिला भी जारी रहा, भारत को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा, जो 10 रन पर मार्क वुड की गेंद पर जो रूट को कैच थमा बैठे. इसके ठीक बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी 9 गेंदों का सामना किया लेकिन वह भी डक (0) पर मार्क वुड का शिकार बने. इसके बाद रजत पाटीदार भी 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद रोहित और जडेजा ने पारी को संभालते हुए चौथे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी की… रोहित  जब अपना 11वां शतक  बनाकर आउट हुए तब भारत का स्कोर 237 रन था.

जडेजा का पहले दिन जलवा

चोटिल होने के चलते दूसरे टेस्ट मैच से बाहर रहे भारत के नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी पहले दिन शानदार बैटिंग करते हुए 198 गेंदों पर अपने करियर का चौथा शतक जमाया, बता दें कि अभी वह 110 बनाकर कुलदीप यादव के साथ नाबाद वापस पवेलियन लौटे है,अब यह दोनों ही दूसरे दिन का खेल शुरू करेंगे, जबकि पहले दिन इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज मार्क वुड ने धांसू गेंदबाजी की और 3 विकेट झटके, जबकि स्पिनर टॉम हार्टले को 1 सफलता मिली।

सरफराज खान की डेब्यू में फिफ्टी

डेब्यू टन सरफराज खान ने अपनी पहली पारी में सबका दिल जीत लिया, 48 गेंदों में ही शानदार फिफ्टी लगाने वाले सरफराज खान ने अपनी पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाया है. हालांकि 62 के निजी स्कोर पर सरफराज खान एक जडेजा के साथ एक गलतफहमी का शिकार हो गए और उन्हें रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।

तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया में 4 बदलाव

बता दें कि टीम इंडिया ने इस टेस्ट में 4 बदलाव किए हैं, मुकेश कुमार, अक्षर पटेल और केएस भरत बाहर हुए हैं, वहीं रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज टीम में वापस आए हैं, वहीं ध्रुव जुरेल और सरफराज खान का डेब्यू हुआ।

इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।

भारत की प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Recent Posts

Advertisement

आज भारत बुलेटप्रूफ जैकेट दुनिया को दे रहा है…मंडी में बोले जेपी नड्डा, कांग्रेस के जमाने में तुष्टिकरण की होती थी राजनीति

JP Nadda: हिमाचल प्रदेश के मंडी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने जनसभा…

May 8, 2024

रामभक्तों पर गोली चलाने वाले कहते हैं कि अयोध्या में बेकार में बना है राम मंदिर, शाहजहांपुर में बोले CM योगी

CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश में हो रहे लोकसभा चुनावों…

May 8, 2024

माफिया समर्थक है सपा…कार्रवाई से इनके नेताओं को हो रही पीड़ा, एटा में बोले CM योगी

CM Yogi: प्रो. रामगोपाल यादव को राम मंदिर कैसे अच्छा लगेगा, क्योंकि यह लोग आतंकियों…

May 8, 2024

अखिलेश का अमित शाह पर निशाना, बोले-‘ब्रह्माण्ड में सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाली पार्टी के 2 नंबर के नेता…’

Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश के हरदोई में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज लोकसभा…

May 8, 2024

कांग्रेस की सोच विभाजनकारी…इनके नेता भारत को राष्ट्र मानने से करते हैं इनकार, आंध्र प्रदेश में बोले PM मोदी

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या में जनसभा को संबोधित करते…

May 8, 2024

जब पश्चिमी यूपी के दंगे में लोग मर रहे थे, तब अखिलेश सैफई में डांस देख रहे थे…शर्म आनी चाहिए- अमित शाह

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj)…

May 8, 2024

This website uses cookies.