Advertisement
बड़ी ख़बर

पीएम द्वारा ‘सरदार धाम भवन’ का उद्घाटन, फेज-2 बालिका छात्रावास का भूमि पूजन और BHU में सुब्रमण्य भारती चेयर’ की स्थापना का ऐलान

Share
Advertisement

गुजरात। गुजरात के अहमदाबाद में आज यानि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदारधाम भवन का उद्घाटन किया। जिसका शुभारंभ उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किया। इसके अलावा उन्होंने सरदारधाम फेज-2 बालिका छात्रावास का भूमि पूजन भी किया। इस दौरान वहाँ पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी मौजूद रहे।

Advertisement

युवाओं को मिल रही नई दिशाएं- पीएम

इस दौरान पीएम मोदी ने सबसे पहले देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं। उसके बाद देश को संबोधित करते हुए कहा कि ‘देश में आयोजित सिविल सेंटर, इंटरप्रेन्योरशिप आदि नई योजनाओं के द्वारा युवाओं को नई दिशाएं मिल रही हैं। उन्होंने नई शिक्षा नीति, स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया समेत अन्य योजनाओं की भी चर्चा की।

पीएम ने कहा कि ‘स्किल इंडिया की सहायता  से युवा आज अपना टैलेंट निखार रहे हैं। गुजरात के युवा स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया के जरिए आगे बढ़ रहे हैं।‘ उन्होंने आज की तारीख 9/11 का भी ज़िक्र किया और कहा कि ‘इस तारीख को मानवता के प्रहार के लिए जाना जाता है। लेकिन आज ही के दिन स्वामी विवेकांनद ने विश्व के मंच पर खड़े होकर मानवीयता सिखाई थी।‘

तमिल कवि सुब्रमयण्म भारती का भी किया जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि ‘त्रासदी का समाधान मानवीय मूल्यों से ही संभव होगा।‘ पीएम ने अमेरिका में 9/11 में हुए आतंकी हमले की 20वीं बरसी पर कहा कि ‘इन हमलों ने दुनिया को बहुत कुछ सिखाया है। यह दिन मानवता पर हमले का दिन है।‘

इसके अलावा उन्होंने तमिल कवि सुब्रमयण्म भारती का भी जिक्र करते हुए कहा कि ‘उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज और राष्ट्र के विकास में न्यौछावर कर दिया। सुब्रमण्यम भारती जी ने हमेशा भारत की एकता, श्रेष्ठता और  मानवमात्र की एकता पर विशेष बल दिया। उनके आदर्श भारत के विचार और दर्शन का अभिन्न हिस्सा हैं।‘

BHU में सुब्रमण्य भारती चेयरकी स्थापना का ऐलान

पीएम ने कहा कि ‘आज इस अवसर पर मैं एक महत्वपूर्ण घोषणा कर रहा हूँ। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में सुब्रमण्य भारती जी के नाम से एक चेयर स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। ‘सुब्रमण्य भारती चेयर’ तमिल स्टडीज़ पर  BHU के फेकल्टी ऑफ आर्ट्स में स्थापित होगी,  जो विद्यार्थियों और रिसर्च फेलो के भारत के निर्माण में सहयोग देने की भावना को प्रेरणा देगी और सुब्रमण्यम जी के भव्य भारत निर्माण के सपने को साकार करने में सहायक होगी।‘ 

पीएम मोदी ने कहा ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास के मंत्र को आगे बढ़ाना अत्यंत जरूरी है। गुजरात के लोग जहाँ कहीं भी जाते हैं व्यापार को एक नई पहचान देते हैं।‘ उन्होंने आगे कहा कि ‘गुजरात के लोगों ने देश के विकास में जो योगदान दिया है, वह महत्वपूर्ण और सराहनीय है।‘ उन्होंने कोरोना महामारी की चर्चा करते हुए कहा कि ‘जब दुनिया की अर्थव्यवस्था बिगड़ रही थी, तो भारत की जीडीपी आगे बढ़ रही थी। आज 21वीं सदी में भारत के पास अवसरों की कमी नहीं है। खुद को ग्लोबल लीडर के रूप में देखना हमारा लक्ष्य है।‘

‘सरदार धाम शैक्षिक सामाजिक परिवर्तन, समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में काम कर रहा है। कन्या छात्रावास में 2,000 लड़कियों के लिए एक छात्रावास की सुविधा  भी दी जाएगी।‘

Recent Posts

Advertisement

सपा और कांग्रेस भारत का इस्लामीकरण करना चाहते हैं, फर्रुखाबाद में गरजे CM योगी

Farrukhabad: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज के रामलीला ग्राउंड में…

May 4, 2024

इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो यूपी सरकार से 7 साल और केंद्र सरकार से 10 साल का हिसाब लिया जाएगा, अखिलेश यादव का भाजपा पर वार

UP: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव शनिवार को संभल जिले की गुन्नौर विधानसभा तथा…

May 4, 2024

कन्नौज से न अखिलेश जीतेंगे न उनके दोस्त राहुल गांधी रायबरेली से जीतेंगे: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य

Badaun: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को बदायूं पहुंचे. जहां पर उन्होंने आंवला लोकसभा…

May 4, 2024

यह चुनावी युद्ध राम मंदिर बनवाने वालों और निहत्थे कारसेवकों पर गोली चलवाने वालों के बीच है- डिप्टी CM ब्रजेश पाठक

Bhadohi: भदोही लोकसभा सीट पर छठवें चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे. जिसको लेकर…

May 4, 2024

Arvinder Singh Lovely: BJP में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, हाल ही में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया था इस्तीफा

Arvinder Singh Lovely: दिल्ली में लोकसभा चुनाव से पहले शनिवार को कांग्रेस को बड़ा झटका…

May 4, 2024

जिन्हें जेहाद से प्यार, वे भिखमंगे पाकिस्तान के पास जाएं, फर्रुखाबाद में बोले CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जेहाद की बात करने वालों को शर्म आनी चाहिए।…

May 4, 2024

This website uses cookies.