Mirzapur: भूमि विवाद में युवक ने वृद्धा पर कुल्हाड़ी से किया हमला, मौके पर हुई मौत

Share

भूमि विवाद को लेकर एक युवक ने वृद्धा पर कुल्हाड़ी से वार उसे मौत के घाट उतार दिया, जबकि इस हमले में उसका बेटा घायल हो गया।

bhumi vivad
Share

उत्तर प्रदेश के मिरजापुर के रजौली ग्राम में भूमि विवाद को लेकर एक युवक ने वृद्धा पर कुल्हाड़ी से वार उसे मौत के घाट उतार दिया, जबकि इस हमले में उसका बेटा घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा वहां से फरार हो गया।  घटना की सूचना पुलिस को दी गई वहीं, घायल बेटे को इलाज के लिए नजदीकी  अस्पताल भेजा गया।

बता दें कि, मृतका के बेटे सुरेश की शिकायत पर हत्यारे के खिलाफ हत्या सहित अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया और उसकी तलाश शुरू कर दी गई।   

भूमि विवाद को लेकर बढ़ा था विवाद

रजौली ग्राम निवासी चमेला देवी(62) की अपने रिश्तेदारों के साथ भूमि विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। मामला हद से ज्यादा बढने पर रिश्तेदार सतीश ने कुल्हाड़ी से हमला किया, लेकिन उसे चोट नहीं आई और भागने के क्रम में उसके पैर में चोट लग गई। वहीं, घर के गैलरी में बैठी उसकी मां चमेला देवी के सिर और गर्दन पर वार कर दिया। जिससे वृद्धा की घटनास्थल पर मौत हो गई।