गोरखनाथ मंदिर हमला: मुर्तजा ने पूछताछ के दौरान पुलिसकर्मियों पर किया हमला, मारे नाखून

Murtaza
Share

गोरखनाथ मंदिर हमला अपडेट: गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षा कर्मियों पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी ने पूछताछ करने के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला किया है। बता दें कि मुर्तजा (Murtaza) के फेसबुक अकाउंट की छानबीन में एटीएस को अरबी भाषा में भी कई चैट मिली है। अरबी भाषा को समझने के लिए दुभाषिये बुलाए गए हैं। एटीएस 16 अप्रैल तक मुर्तज़ा से पूछताछ करेगी। मुर्तजा के माता-पिता समेत घर के नौकरों से भी लगातार पूछताछ चल रही है।

मुर्तजा ने पूछताछ के दौरान पुलिसकर्मियों पर किया हमला

सीरिया के अकाउंट को ट्रेस करने में एटीएस के एक्सपर्ट को परेशानी हो रही है। मुर्तजा (Murtaza) ने नेपाल के बैंक खातों के जरिए सीरिया रुपए भेजे थे। विवेचना NIA ट्रांसफर होने के बाद आगे की परतें खुलेंगी। आरोपी मुर्तजा ने पूछताछ के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला किया। एक दीवान को प्लास्टर वाले हाथ से कोहनी मारी। इस्पेक्टर रैंक के एक पुलिसकर्मी से नोच खसोट की। मुर्तजा के हमलावर होने पर एटीएस ने पूछताछ के दौरान सख्त इंतजाम किए है। मुर्तज़ा के एप्पल मैकबुक, लैपटॉप और मोबाइल की मिरर इमेज से नए खुलासे हुए। संदिग्ध लोगों से बातचीत करने में VOIP कॉल या फेसटाइम का मुर्तज़ा इस्तेमाल करता था।

दीवान को प्लास्टर वाले हाथ से कोहनी मारी

बता दें कि इससे पहले गोरखनाथ मंदिर हमले (Gorakhnath Temple Attackके आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी को कड़ी सुरक्षा के बीच गोरखपुर कोर्ट में पेश किया गया था। जहां कोर्ट ने उसे 16 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश दिया था। इससे पहले आरोपी को 7 दिनों की रिमांड पर रखा गया था। दरअसल एटीएस मुर्तजा की कस्टडी रिमांड बढ़ाने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। जज ने तमाम दलीलें सुनने के बाद मुर्तजा की रिमांड अवधि 5 दिन के लिए बढ़ा दी थी।

Read Also:- आज से दो दिवसीय काशी दौरे पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, राज्यपाल और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक करेंगे अगवानी