Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानें कहां तक पहुंचा रेट

Share

सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिलता है। वहीं गोल्ड और सिल्वर के रेट कभी लुढ़क जाते है तो कभी बढ़ जाते हैं। इससे लग्न के सीजन में गहने खरीददार पशोपेश की स्थिति में हैं कि उनके लिए सोने और चांदी की खरीदना कब ठीक रहेगा। वहीं गुरुवार यानी 1 दिसंबर को सोने और चांदी के रेट खूब तेजी लिए हैं। इसी के साथ भारतीय वायदा बाजार में सोने-चांदी के भाव में मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है।

आज क्या है सोने और चांदी के दाम

बता दें आज यानी 1 दिसंबर को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने का भाव शुरुआती कारोबार में 0.03 फीसदी टूट गया है। वहीं, वायदा बाजार में आज चांदी में 1.85 फीसदी की जोरदार तेजी पाई गई है। इसी के साथ गुरुवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:10 बजे तक कल के बंद भाव से 18 रुपये गिरकर 52,462 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी का भाव आज कल के बंद भाव से 1,150 रुपये बढ़कर 63,390 रुपये पर कारोबार कर रहा था।