Advertisement

आज़ाद भारत के इतिहास मे पहली बार लोकसभा स्पीकर के लिए होगा चुनाव, जानें उम्मीदवार और चुनाव का समय

आज़ाद भारत के इतिहास मे पहली बार लोकसभा स्पीकर के लिए होगा चुनाव, जानें उम्मीदवार और चुनाव का समय

Share
Advertisement

Lok Sabha Speaker: भारत के लोकतांत्रिक इतिहास मे ऐसा पहली बार होगा जब लोकसभा स्पीकर के लिए सदन मे चुनाव होगा, बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को विपक्ष से बात करके एक आम सहमति बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी और यह माना जा रहा था कि इस कदम के बाद सहमति बन जाएगी । जहां एक ओर NDA स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का पद अपने पास रखना चाह रही थी तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा कि विपक्ष स्पीकर को तभी समर्थन देगा जब डिप्टी स्पीकर उनका होगा.

Advertisement

नहीं बन पाई सहमति

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि खरगे जी से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फोन पर बात की थी और फिर से बात करने की बात कही थी लेकिन अब तक फोन नहीं आया । यहीं से लगने लगा था कि घमासान तय है और इसकी पुष्टि भी हो गई जब यह खबर आई की सत्ता पक्ष और विपक्ष में स्पीकर पद को लेकर सहमति नहीं बन पाई है और NDA की ओर से ओम बिरला तो विपक्ष की तरफ से के. सुरेश ने स्पीकर पद के लिए नामांकन कर दिया है ।

कल होगा चुनाव

भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में अब तक जितने भी स्पीकर चुने गए हैं वे निर्विरोध यानी सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों  में आम सहमति से चुने गए । कल सुबह 11 बजे ऐसा पहली बार होगा कि स्पीकर पद के लिए चुनाव होगा । इस बात से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल नाखुश नज़र आए और उन्होंने कहा, “पहले उपाध्यक्ष कौन होगा ये तय करें फिर अध्यक्ष के लिए समर्थन मिलेगा, इस प्रकार की राजनीति की हम निंदा करते हैं.स्पीकर किसी सत्तारूढ़ पार्टी या विपक्ष का नहीं होता है वो पूरे सदन का होता है, वैसे ही उपाध्यक्ष भी किसी पार्टी या दल का नहीं होता है पूरे सदन का होता है। किसी विशिष्ट पक्ष का ही उपाध्यक्ष हो ये लोकसभा की किसी परंपरा में नहीं है।”

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Speaker Poll: ओम बिरला होंगे NDA के उम्मीदवार, कुछ ही देर में करेंगे नामांकन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *