Shraddha Murder Case में दिल्ली पुलिस को शक, कत्ल में एक और आदमी था शामिल, जांच जारी

Share

श्रद्धा मर्डर केस(Shraddha Murder Case) में लगातार नए मामले सामने आते जा रहें केस सुलझने की जगह और उलझता हुआ चला जा रहा है। अब एक और चौंकाने वाली बात ये सामने आ रही है कि श्रद्धा की हत्या करने में आफताब का साथ एक व्यक्ति ने दिया था। दिल्ली पुलिस को शक है कि इसी व्यक्ति ने सबूत मिटाने में भी आफताब की मदद की। फिलहाल, पुलिस इसके बारे में जानकारी जुटा रही है। हालांकि, यह पता नहीं चला है कि उसने यह थ्योरी किस आधार पर बनाई। आज आफताब से पॉलीग्राफ टेस्ट में श्रद्धा की हत्या से सबंधित सवाल पूछे जाएंगे।

श्रद्धा मर्डर केस में ये नई जानकारियां आईं सामने

जेल के बाहर 24 घंटे तैनात रहेगा गार्ड

आफताब अभी तिहाड़ जेल में हैं। जेल सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि आफताब जेल की सेल नंबर 4 में अकेला ही रहेगा। सूत्र ने कहा कि अलग सेल में एक ही कैदी रहेगा और वो जल्द इस सेल से नहीं हटाया जाएगा। आफताब को खाना पुलिस की मौजूदगी में ही दिया जाएगा। उसकी सेल के बाहर 24 घंटे एक गार्ड तैनात रहेगा। यहां 8 CCTV कैमरे लगे हैं। इन कैमरों से आरोपी की 24 घंटे निगरानी होगी।

आफताब ने पॉलीग्राफ टेस्ट से पहले की रिहर्सल

आफताब ने पॉलीग्राफ टेस्‍ट की पहले से रिहर्सल की थी। एक अधिकारी ने कहा कि ऐसा लग रहा है, जैसे आफताब को पहले से पता था कि किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे। वह कुछ सवालों का बड़ी बेबाकी से जवाब दे रहा है, लेकिन मर्डर से जुड़े सवालों में चुप्पी साध लेता है या फिर झूठ बोलने लग जाता है।