Christmas 2022 Wishes: क्रिसमस के मौके पर अपनों को भेजे ये शुभकामना संदेश

25 दिसंबर को सबसे बड़ा दिन होता है । इस दिन से ही दिन बड़े होने शुरू हो जाते है । 25 दिसंबर क्रिसमस के रूप में मनाया जाता है । इस दिन ईसा मसीह का जन्म हुआ था । क्रिसमस ईसाईयों का सबसे बड़ा त्योहार है ।
क्रिसमस को सिर्फ ईसाई ही नहीं सभी धर्म के लोग सेलीब्रेट करते है । क्रिसमस पर सबको सेंटा का इंतजार रहता है । क्रिसमस पर सभी एक दूसरे को बधाइयां संदेश भेजते है । आइए जानते हैं कि आप मोबाइल के जरिए कौन-कौन से मैसेज भेज सकते हैं।
1. ना कार्ड भेज रहा हूं,
न कोई फूल भेज रहा हूं,
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको
क्रिसमस की शुभकामनाएं भेज रहा हूं
Merry Christmas
2. इस क्रिसमस आपका जीवन
क्रिसमस ट्री की तरह हरा-भरा हो
और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे!
क्रिसमस की हार्दिक बधाई
Merry Christmas
3. रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाए,
क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाए,
सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवाएं,
और हर दिन आप नए-नए तोहफे पाएं
Merry Christmas
4. Wishing you a wonderful Christmas Season
creating special memories with your beautiful family
with lots of love, Truly Yours.
Merry Chistmas
5. Under the Christmas tree,
you’re all I need.
Merry Christmas to my sweetheart.
6. You are so special to me.
I love sharing life and love with you.
May all your wishes come true this Christmas