Delhi Liquor policy row : दिल्ली की शराब नीति को लेकर आप के खिलाफ बीजेपी का स्टिंग ऑपरेशन, सिसोदिया का पलटवार

Delhi Liquor policy row : दिल्ली की नई शराब नीति का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी ने आप के खिलाफ एक स्टिंग ऑपरेशन वीडियो शेयर करते हुए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर नई शराब नीति के कमीशन खाने का आरोप लगाया है।
यही नहीं वीडियो शेयर करने के बाद भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें की भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने केजरीवाल और सिसोदिया से 5 सवाल दागे थे जिसका जवाब देने के लिए मनीष सिसोदिया ने आज दोपहर 2बजे की बैठक में भाजपा के प्रवक्ता और पार्टी पर तंज कसते हुए कई वार किए। मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि भाजपा हमेशा लोगों पर दबाव बनाती है। दो साल पहले भी एक सीबीआई ऑफिसर ने दबाव में आकर आत्महत्या कर ली थी।
सिसोदिया ने लगाए बीजेपी पर ये आरोप
सिसोदिया ने बीजेपी को करारा जवाब देते हुए कई आरोप लगाए और कहा कि दो साल पहले भी एक सीबीआई अफसर पर दबाव बनाकर मेरे खिलाफ झूठा केस बनाने को कहा गया था। जिससे की मुझे गिरफ्तार कर लिया जाए पर नाकाम होने के बाद उस अफसर ने आत्महत्या कर ली थी। वहीं मनीष सिसोदिया ने हमलावर अंदाज में ये भी दावा किया कि दो दिन पहले सीबीआई के डिप्टी लीगल एडवाइजर जितेंद्र कुमार ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद में ये पता लगा था कि वो एंटी करप्शन ब्रांच में लीगल एडवाइजर थे।
मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर किया पलटवार
सिसोदिया के मुताबिक, उन पर शराब नीति के मामले में जो एफआईआर कराई गई है, उसका लीगल मामला वही देख रहे थे। मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि मेरे खिलाफ झूठा केस बनाने का दबाव बनाया जा रहा है। जिससे कि मैं गिरफ्तार हो सकूं। इसके आगे मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री पर तीन सवाल दागते हुए पूछा है कि –
अधिकारियों पर इतना दबाव क्यों बनाया जा रहा है कि वह आत्महत्या करने को मजबूर हो जाए?
क्या अब भारत की केंद्र सरकार का काम केवल ऑपरेशन लोटस चलाना ही रह गया है?
जनता की चुनी हुई सरकार को कुचलने के लिए आप कितनी कुर्बानियां लेंगे?