जम्मू-कश्मीर में बीजेपी सरपंच और उनकी पत्नी की हत्या, चरमपंथियों ने दोनों पर बरसाईं गोलियां

ग़ुलाम रसूल डार
श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर में एक सरपंच और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है कि अनंतनाग ज़िले में चरमपंथियों ने भारतीय जनता पार्टी के एक सरपंच और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर में चरमपंथियों ने ग़ुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी पर गोलियां बरसाईं जिसके बाद अस्पताल में दोनों की मृत्यु हो गई।
सरपंच डार कुलगाम ज़िले में बीजेपी की किसान मोर्चा शाखा के भी ज़िला अध्यक्ष थे। और बीजेपी से संबद्ध सरपंच थे।
उन्होंने पिछले साल ज़िला विकास परिषद के चुनाव में भी हाथ आजमाए थे लेकिन वो जीत नहीं सके थे।
वो फिलहाल अनंतनाग में ही एक किराये के घर में रह रहे थे।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हत्या की निंदा करते हुए ट्वीट किया है कि ‘ये एक कायरतापूर्ण हरकत है और इस हिंसा के लिए ज़िम्मेदार लोगों को बहुत ही जल्द न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।’