पंजाब में चुनाव लड़ने के लिए BJP के पास लोग नहीं, भाजपा नेतृत्व AAP के सांसदों और विधायकों को खरीदने का कर रही प्रयास- राघव चड्ढा

नई दिल्ली: पंजाब में अपनी सियासी जमीन खो चुकी भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को लेकर आदमी पार्टी ने आज एक बड़ा खुलासा किया। ‘आप’ विधायक एवं पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब में चुनाव लड़ने के लिए भाजपा के पास लोग नहीं हैं। इसलिए भाजपा नेतृत्व आम आदमी पार्टी के सांसदों और विधायकों को खरीदने का प्रयास कर रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उनके कार्यालय से हमारे सांसदों- विधायकों को फोन कर भाजपा में शामिल होने के लिए कहा जा रहा है और बदले में मनचाही रकम व ओहदा देने का ऑफर दिया जा रहा है।
राघव चड्ढा ने कहा कि भाजपा के पास चुनाव लड़ने के लिए लोग नहीं हैं, तो आम आदमी पार्टी में आना चाह रहे कांग्रेस के 25 विधायकों को लेले और हमारी पार्टी को तोड़ना बंद करे। भाजपा के पास चाहे जितना पैसा हो, लेकिन वो हमारे एक वालेंटियर तक को नहीं खरीद सकती, सांसदों और विधायकों को खरीदना तो दूर की बात है। हमने पंजाब के अपने नेताओं को हिदायत दे दी है कि अपना फोन रिकॉर्डिंग पर डाल दें। अगली बार भाजपा वाले फोन कर खरीद-फरोख्त की बात करें, तो उनकी सारी बातचीत रिकॉर्ड कर लेना, जिसे पार्टी सार्वजनिक कर देगी।
भाजपा के सबसे वरिष्ठ नेता पंजाब में ‘आप’ के सांसदों-विधायकों को भाजपा में शामिल होने के लिए फोन कर रहे- राघव चड्ढा
आम आदमी पार्टी के विधायक एवं पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने आज पार्टी मुख्यलय में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया कि कैसे भाजपा के सबसे वरिष्ठ नेता पंजाब में आम आदमी पार्टी के सांसदों, विधायकों और नेताओं को खरीदने का प्रयास कर रहे हैं।
हमारे सांसदों-विधायकों को लालच देकर भाजपा पंजाब में अपनी सियासी जमीन बनाने की कोशिश कर रही- चड्ढा
उन्होनें कहा कि हमारे सांसद और पंजाब के हमारे विधायकों को फोन करके सीधा भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा और उनके आफिस से फोन किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि आप आम आदमी पार्टी को छोड़ दीजिए और भाजपा में शामिल हो जाइए। मैं कहना चाहता चाहता हूं कि भाजपा के सबसे वरिष्ठ नेतृत्व जिसमें, खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उनका कार्यालय पंजाब में हमारे सांसद भगवंत मान और हमारे विधायकों को फोन कर सीधे तौर पर कह रहे हैं कि आप आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा में आइए और इसके लिए आपको जो रकम चाहिए, जो ओहदा चाहिए और आपकी जो मांग है, वह हम पूरी करेंगे।