सोनाली फोगाट केस में हुआ बड़ा खुलासा, जानें क्या है सांगवान कनेक्शन?

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट की कथित हत्या के मामले में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल जांच के लिए गोवा पुलिस का एक दल बुधवार को हरियाणा के हिसार जिले में पहुंचा। इस दौरान पुलिस ने परिवार के बयान भी दर्ज किए। रिपोर्टों के मुताबिक सोनाली की कथित हत्या के पीछे का एक मकसद उनका फार्म हाउस भी हो सकता है। गोवा पुलिस की जांच से पता चला है कि सोनाली के पीए सुधीर सांगवान ने पहले ही उनके फार्म हाउस के कागजात अपने नाम पर तैयार करवा लिए थे।
पुलिस ने बताईं बड़ी बातें
पुलिस के मुताबिक, सुधीर सोनाली के फार्म हाउस को 20 साल के लिए लीज पर लेना चाहता था। यही नहीं, इसके लिए उसने 60 हजार रुपये सालाना किराया देने का एग्रीमेंट भी तैयार करवाया था। अब गोवा पुलिस एक वकील से भी पूछताछ कर रही है, जिसने इन कागजातों को तैयार किया था। खबरों की मानें तो फोगाट के फार्म हाउस के इलाके की जमीन का रेट 3 करोड़ रुपये प्रति एकड़ है और फार्म हाउस साढ़े 6 एकड़ में फैला है।
इसी मामले में हरियाणा पुलिस ने बुधवार 31 अगस्त को पूछताछ के लिए उत्तर प्रदेश के मेरठ-गाजियाबाद इलाके से शिवम नाम के एक शख्स को हिरासत में लिया है। हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने मंगलवार को हिसार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट के फार्महाउस का दौरा किया। सोनाली के परिवार के सदस्यों ने फार्म हाउस से चोरी की शिकायक दर्ज कराई थी।