Advertisement

AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का बड़ा आरोप, बोले- एमसीडी की पेड साइट्स पर भाजपा ने मुफ्त में लगवाए करोड़ों रुपए के विज्ञापन

Share
Advertisement

नई दिल्ली:  आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एमसीडी की पेड साइट्स पर भाजपा ने मुफ्त में करोड़ों रुपए के विज्ञापन लगवाए हैं। भारतीय जनता पार्टी को विज्ञापन लगाने के लिए जो पैसा खर्च करना था, उसे वह नहीं दे रहे हैं।‌ एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी के एजेंडे में बताया है कि विज्ञापन लगाने वाले ठेकेदारों को लगातार नुकसान हो रहा है। भाजपा शासित एमसीडी अब ठेकेदारों के नुकसान की भरपाई करने के लिए लाइसेंस फीस माफ करने का प्रस्ताव लेकर आयी है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस तरह से लेन-देन वाला भ्रष्टाचार कर एमसीडी को लूट रही है।‌

Advertisement

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को प्रेस वार्ता को संबोधित किया। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के अंदर एमसीडी की विज्ञापन की पेड़ साइट (यूनीपोल-बाइपोल) हैं। जिनके ऊपर एक लाख से तीन लाख रुपए महीना देकर अपना विज्ञापन लगा सकते हैं। उस तरह के यूनीपोल तीनों नगर निगम ने दिल्ली में लगा रखे हैं। आम आदमी पार्टी ने यूनिपोल पर लगे हुए दिल्ली भाजपा के विज्ञापनों का सर्वे किया।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में 24 घंटे तक अभियान चला, लेकिन भाजपा के नेताओं ने बिल दिखाना तो छोड़िए, यह भी नहीं कहा कि‌ भाजपा ने इन विज्ञापनों का पैसा दिया है। भाजपा सारा का सारा पैसा नगर निगम से लूट रही है। नगर निगम को यह राजस्व का पैसा मिलना चाहिए, लेकिन भाजपा उसको नहीं देकर एमसीडी को लूट रही है। भाजपा को लगता है‌ कि नगर निगम के पास पैसा कम पड़ेगा तो दिल्ली सरकार संभाल लेगी। यदि दिल्ली सरकार पैसा नहीं देगी तो एमसीडी सफाई कर्मचारियों की तनख्वाह बंद कर देगी। सफाई कर्मचारी हड़ताल करेंगे तो दिल्ली सरकार पैसा दे देगी‌। रिपोर्ट- कंचन अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *