सीमा पर हुई हिंसा के बाद असम ने राज्य के लोगों को मेघालय की यात्रा पर रोक जारी रखी, इंटरनेट सेवा अभी भी ठप

असम-मेघालय सीमा पर बीते तीन दिनों से चले आ रहे विवाद अब भी शांत होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, असम के फॉरेस्ट गॉर्ड की गोलिबारी में मेघालय के 6 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद से असम-मेघालय सीमा पर तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया था। वहीं ये बताया गया कि पुलिस द्वारा लकड़ी ले जा रहे एक ट्रक को मंगलवार तड़के रोकने के बाद भड़की हिंसा में एक वन कर्मी और खासी समुदाय के तीन लोगों सहित कुल 6 की मौत हो गई। वहीं तनाव बढ़ने से रोकने के लिए मेघालय सरकार ने 48 घंटों के लिए 7 ज़िलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी थी।
अंतर-राज्यीय सीमा पर कड़ी सुरक्षा
इसी के साथ ही असम ने भी अंतर-राज्यीय सीमा पर विवादित इलाके में जाने पर रोक लगा रखी है। वहीं शनिवार को लगातार पांचवें दिन लोगों और निजी वाहनों के मेघालय जाने पर पाबंदी जारी रखी है। वहीं दूसरी तरफ मेघालय ने प्रदेश के सात प्रभावित जिलों में इंटरनेट सेवा पर रोक शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे से अगले 48 घंटे के लिए बढ़ा दी। मेघालय के हिंसा प्रभावित जिलों में कानून-व्यवस्था की स्थिति हालांकि धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। हालांकि शिलांग में दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुल रहे हैं और सड़कों पर यातायात दिखाई दे रहा है।