दिल्ली में श्रद्धा मर्डर जैसा एक और मामला आया सामने, पुलिस ने गुत्थी को सुलझाया

Share

दिल्ली में आए दिन नई नई और दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं एक बार फिर देश की राजधानी दिल्ली में श्रद्धा मर्डर जैसा सनसनीखेज केस सामने आया है, लेकिन इस केस में फर्क इतना है कि वारदात का शिकार कोई लड़की नहीं बल्कि एक लड़का है। दरअसल पूरा मामला दिल्ली के पांडव नगर का है बताया जा रहा है जिसमें अंजन नाम के युवक की हत्या मां और बेटे ने ही मिलकर इस सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया और कत्ल करने के बाद शरीर के टुकड़े कर के फ्रिज में रख दिए।

युवक के शव के टुकड़े को मौका पाकर पांडव नगर इलाके में फेंक दिया करते थे। हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस पूरे मामले की गुत्थी को सुलझा भी लिया है दिल्ली पुलिस ने महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के अलावा फ्रीज भी बरामद कर लिया गया है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि कत्ल की इस ख़ौफ़नाक वारदात को पूनम और दीपक ने अंजाम दिया था। मृतक अंजन दास को नशे की गोलियां खिलाई गईं और फिर उसकी हत्या की गई। अवैध संबंधों की वजह से हत्या को अंजाम दिया गया था।