पहले चरण की वोटिंग के बाद ठंडे पड़ गए गर्मी निकालने वाले: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश: बदायूं विधानसभा में अखिलेश यादव ने जनसभा की। इस दौरान अखिलेश भाजपा पर हमलावर दिखे। उन्होंने कहा, BJP के एक नेता कह रहे हैं कि गर्मी निकाल देंगे, लेकिन पहले चरण के मतदान के बाद उनके नेता और कार्यकर्ता ठंडे पड़ गए हैं, यहां वोटिंग के बाद और ठंडे हो जाएंगे। गर्मी निकालने वाले सुन लें, सपा की सरकार बनी तो नौजवानों की भर्ती निकालेंगे।
समाजवादी सरकार बनेगी तो 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे
अखिलेश यादव बोले भाजपा के भाषण सुने होंगे आपने। एक उनके नेता कह रहे हैं कि गर्मी निकाल देंगे। जैसे ही पहले चरण का चुनाव हुआ उनके कार्यकर्ता और नेता ठंडे पड़ गए हैं। भाजपा के छोटे नेता झूठ बोलते हैं । जो थोड़े बड़े नेता है वह थोड़े बड़े झूठ बोल रहे हैं और जो सबसे बड़े हैं वह सबसे बड़ा झूठ बोल रहे हैं। जब कभी बिजली का बिल आता है तो करंट लगता है। इसीलिए हमने तय किया है कि समाजवादी सरकार बनेगी तो 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे। किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त देंगे।
वो दल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के रास्ते से भटक गया
सपा अध्यक्ष ने कहा सरकार किसानों को एमएसपी नहीं दे पाई। खाद नहीं दे पाई। जो सरकार किसानों को खाद और एमएसपी नहीं दे पाई वो किसानों के लिए खुशहाली कैसे लाएगी। कोरोना आया बहुत सारे लोग बीमार हो गए। सरकार दवाई का इंतजाम नहीं कर पाई। अस्पताल में बेड नहीं मिला। ऑक्सीजन नहीं मिला। जो सरकार लोगों की मदद नहीं कर पाई उसको हटाने का भी ये चुनाव है।कुछ दल ऐसे हैं जो सीधे सपा से लड़ कर भाजपा को जिताना चाहते हैं। वो दल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के रास्ते से भटक गया है। इसलिए उसके बहुत सारे नेता सपा में आ गए हैं।
सपा की सरकार बनेगी तो सारे सरकारी महकमों में लाखों की जाएंगी भर्तियां पूरी
अखिलेश ने कहा पंचायत चुनाव में आपने देखा होगा बीजेपी ने लोकतंत्र को लूट लिया। बेटियों का चीर हरण तक कर लिया। इसलिए इनको जवाब देना है। हमने सभी दलों को जोड़ लिया है। चाचा जी को भी जोड़ लिया है। इस लिए हमारा कोई मुकाबला नहीं है। हमारी मदद करना साइकिल का बटन दबा देना। एक एक वोट साइकिल पर डाल देना।