CM योगी के “दंगेश” वाले बयान पर अखिलेश का पलटवार, बोले- सुबह उठकर जिसे “वो” शीशे में देखते है वही सबसे बड़ा दंगेश

बस्ती: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बस्ती (Akhilesh Yadav in Basti) में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पांच चरण के मतदान के बाद सपा गठबंधन बहुमत से आगे निकल गया है। जो गर्मी निकालने की बात करते थे, पांच चरण के मतदान के बाद ठंडे पड़ गए हैं बीजेपी के झंडे गाड़ियों और घरों से उतर गए। जब से बीजेपी आई है महंगाई बढ़ा रही है डीजल पेट्रोल 100 से पार हो गया भाजपा सत्ता में दोबारा आ गई तो पेट्रोल 200 लीटर बिकेगा।
CM योगी के “दंगेश” वाले बयान पर अखिलेश का पलटवार
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav in Basti) ने CM योगी के “दंगेश” वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बाबा मुख्यमंत्री हमें दंगेश कह रहे है। हम उनसे कहना चाहते है कि सुबह उठकर जिसे वो शीशे में देखते है वही सबसे बड़ा दंगेश है। मुझे पूरा विश्वास है कि संतकबीर नगर की जनता सपा गठबंधन के प्रत्याशियों को ऐतिहासिक मतों से जिताकर भेजेगी। 69000 अभ्यर्थियों के साथ भेदभाव हुआ है। शिक्षा विभाग में 11 लाख पद खाली है। हम नई शिक्षक भर्ती निकालेंगे। बीएड-टेट वालों की मदद करेंगे, शिक्षामित्रों की मदद करेंगे। अनुदेशकों की मदद करेंगे।
बाबा मुख्यमंत्री को लैपटॉप चलाना नहीं आता
बस्ती में अखिलेश (Akhilesh Yadav in Basti) ने BJP पर वार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों को खाद और डीएपी नहीं दे पाई। अगर खाद मिली भी तो बोरी से 5 किलो की चोरी हो गई। भाजपा सत्ता में दोबारा आ गई तो खाद की बोरी से 10 किलो की चोरी हो जाएगी।
सपा सरकार बनने पर अखिलेश यादव ने किया ये दावा
अखिलेश यादव बोले समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर B.Ed., TET वालों के साथ न्याय होगा। बाबा मुख्यमंत्री को लैपटॉप चलाना नहीं आता है वो नौजवानों को क्या देंगे। 3 साल से फौज में भर्ती नहीं हुई। नौजवानों की उम्र बढ़ गई, अब ढेर सारे नौजवान फौज की भर्ती नहीं देख सकते। समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो फौज में और पुलिस में भर्ती निकालकर नौजवानों को नौकरी देने का काम किया जाएगा। आज हमने पता किया है शिक्षा विभाग में सबसे ज्यादा पद रिक्त हैं, सपा सरकार बनने पर बीएड- टेट पास नौजवानों को समायोजित करने का काम किया जाएगा।
Read Also:- छठे और सातवें चरण में BJP छक्का लगाने के लिए तैयार: CM योगी