Advertisement
बड़ी ख़बर

Agnipath Scheme : देश के युवाओं में बढ़ता आक्रोश, कहीं तोड़फोड़ तो कहीं आगजनी, जानिए राज्यों का हाल

Share
Advertisement

नई दिल्ली। सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। योजना के खिलाफ विरोध की आग अब तक देश के 15 राज्यों तक फैल चुकी है। जम्मू से लेकर यूपी, बिहार, तेलंगाना तक युवा सड़क पर उतर आए हैं। 

Advertisement

सबसे ज्यादा असर यूपी और बिहार में देखने को मिल रहा है। बिहार के बेतिया में डिप्टी सीएम रेणु देवी के घर पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया। बेतिया में ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के घर पर भी हमला हुआ। घर पर पत्थर बरसाए गए हैं। इस हमले में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। यूपी, बिहार, राजस्थान में कई ट्रेनों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं। तस्वीरों में देखिए कहां-कहां कैसे हो रहा बवाल? 

कितने राज्य हिंसा की चपेट में आए? 
अग्निपथ योजना को लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में छात्रों के प्रदर्शन की खबर आ चुकी है। इनमें से कई राज्यों में छात्र हिंसात्मक रवैया अपना रहे हैं। 

युवाओं के अलावा क्या कोई संगठन भी इसका विरोध कर रहा है?
ज्यादातर राज्यों में छात्र किसी संगठन के बैनर तले विरोध प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। कुछ जगहों पर राजनीतिक दलों के युवा संगठन भी इस विरोध में उतर गए हैं। दिल्ली के जंतर मंतर पर कांग्रेस की यूथ विंग एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने योजना के विरोध में प्रदर्शन किया। वहीं, दिल्ली में ही आईटीओ पर आम आदमी पार्टी की यूथ विंग ने भी अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन किया। राजनीतिक तौर पर बात करें तो सभी विपक्षी पार्टियों ने योजना का विरोध किया है। यहां तक कि एनडीए में शामिल जदयू ने भी योजना पर पुनर्विचार करने की अपील की है

बिहार : तीन ट्रेनें फूंकी, डिप्टी सीएम के घर हमला
अग्निपथ योजना को लेकर सबसे ज्यादा बवाल चल रहा है। यहां 15 से ज्यादा जिलों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बिहार के समस्तीपुर में आज सुबह जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी जिसमें ट्रेन की दो बोगियां जलकर खाक हो गईं। इसके अलावा लखीसराय में उपद्रवियों ने विक्रमशिला एक्सप्रेस में आग लगा दी। इसमें एक यात्री के मौत की खबर आ रही है। बेतिया स्थित डिप्टी सीएम रेणु देवी के घर पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया। यहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के घर पर भी हमला हुआ। घर पर पत्थर बरसाए गए हैं। इस हमले में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। 

उत्तर प्रदेश : बलिया से लेकर वाराणसी तक बवाल
सेना भर्ती के नए नियम के खिलाफ यूपी भी जल रहा है। 20 से ज्यादा जिलों में युवा सड़क पर उतर आए हैं। बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, प्रयागराज समेत कई जिलों में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। बलिया में उपद्रवियों ने बलिया-वाराणसी मेमू व बलिया-शाहगंज ट्रेन में तोड़फोड़ की है। प्लेटफार्म की दुकानों व निजी बस को भी तोड़ा। पुलिस, पुलिस चौकी, मालगोदाम, सड़कों पर भी पथराव हो रहा है। 
वहीं, पुलिस ने सौ से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया है। इलाके में रुक-रुककर बवाल अब भी जारी है।

राजस्थान : सड़क से लेकर रेलवे ट्रैक तक प्रदर्शन
राजस्थान में की राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के लगभग सभी शहरों में विरोध प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनकारियों ने टोंक, जयपुर, भीलवाड़ा, सीकर, जोधपुर समेत कई जगह रास्ते रोकने की कोशिश की। कई जगह से लाठीचार्ज की खबर भी आ रही है। 
जयपुर में कलेक्ट्री सर्किल पर भारी भीड़ जमा हो गई। भीलवाड़ा में भी पुलिस को प्रदर्शनकारियों का विरोध प्रदर्शन झेलना पड़ा। अजमेर में भी युवाओं ने जमकर प्रदर्शन किया। नागौर में आरएलपी एमएलए नारायण बेनीवाल सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। टोंक में घंटाघर चौराहे पर पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा, जो भीड़ नहीं दौड़ी उसे बस में बैठा कर दूसरी जगह पर छोड़ आए। जोधपुर में भी प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम करने की कोशिश की तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया । आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी की अगर इस योजना को वापस नहीं लिया गया तो प्रदर्शन और उग्र हो जाएगा। 

हरियाणा : बवाल के बाद इंटरनेट बंद 
10 से ज्यादा जिलों में अग्निपथ को लेकर विरोध जारी है। युवाओं की मांग है कि इस योजना को रद्द करके पुराने नियम से ही भर्ती की जाए। गुरुग्राम में इसको लेकर प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका। हरियाणा के गुरुग्राम, रेवाड़ी और पलवल में बवाल हुआ। प्रशासन ने स्थितियां देखते हुए फरीदाबाद के वल्लभगढ़ इलाके में इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं बंद कर दी हैं। अगले 24 घंटे तक सेवाएं बंद रहेंगी। जींद के नरवाना में युवाओं ने विरोध प्रदर्शन करते वक्त जींद-दिल्ली-भटिंडा रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। बड़ी संख्या में युवा ट्रैक पर बैठ गए हैं। 

तेलंगाना : ट्रेन को आग के हवाले कर दिया
यहां सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने कुछ ट्रेनों की बोगियों को जला दिया साथ ही यात्रियों पर पथराव किया है। रेलवे जीएम के मुताबिक करीब 20 करोड़ का नुकसान हो गया है। इसमें एक की मौत भी हो गई। तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री के. टी. रामाराव ने शुक्रवार को कहा कि यह आंदोलन देश में बेरोजगारी की समस्या को दर्शाता है। 

मध्य प्रदेश : अग्निपथ को लेकर मध्यप्रदेश के इंदौर में दूसरे दिन भी सेना अभ्यर्थियों ने बवाल किया है। इंदौर रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने पथराव किया है। साथ ही तोड़फोड़ की है। उन्हें भगाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं। 
वहीं, ग्वालियर में भी उपद्रवियों ने कई ट्रेनों में तोड़फोड़ की। इस हंगामे में कुछ कोचिंग संचालकों की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है। इसके अलावा भी राज्य के कई जिलों में छात्रों के विरोध प्रदर्शन की खबर है। 

पंजाब : कई जिलों में युवाओं ने प्रदर्शन किया है। संगरूर में बड़ी संख्या में सेना भर्ती के अभ्यर्थी सड़क पर उतर आए। रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।

दिल्ली : आईटीओ के पास सैकड़ों की संख्या में युवा उमड़ पड़े। सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने विरोध कर रहे छात्रों को लाठी फटकाकर तितर-बितर किया। कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया है। दिल्ली में प्रदर्शन के कारण खराब हुए माहौल को देखते हुए एहतियातन दिल्ली गेट, जामा मस्जिद और आईटीओ मेट्रो स्टेशन के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इसकी जानकारी दी है। छात्र-युवा संघर्ष समिति अग्निपथ योजना का विरोध कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि इस योजना को वापस लिया जाए।

उत्तराखंड : यहां हल्द्वानी में अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवकों पर पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू की तो भगदड़ मच गई। इस बीच लाठीचार्ज से बचने के लिए कई युवक नहर में कूद गए। हल्द्वानी के साथ ही टनकपुर में भी युवाओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। 

हिमाचल प्रदेश :  ऊना जिले के दौलतपुर चौक में सरकार के इस फैसले से नाराज युवाओं ने रैली निकाली और जमकर नारेबाजी की। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कांगड़ा जिले के जसूर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना के विरोध में चक्का जाम कर दिया है। 
जसूर में एक किलोमीटर से लंबा जाम तीन तरफ से लगा हुआ है। एक घंटे से युवाओं ने नेशनल हाईवे-154 को जाम कर रखा है। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका।

पश्चिम बंगाल :  पश्चिम बंगाल के कई जिलों से प्रदर्शन होने की खबर आ रही है। प्रदर्शनाकारियों ने ऐतिहासिक हावड़ा ब्रिज को रोकने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने लोगों को तुरंत हटाते हुए रास्ता खाली कर दिया।

जम्मू :  जम्मू-कश्मीर के युवाओं ने भी प्रदेश के कई हिस्सों में सड़क पर उतरकर विरोध किया। प्रेस क्लब जम्मू से युवाओं ने रैली निकालकर तवी पुल पर यातायात जाम कर सरकार से इस योजना को कृषि कानूनों की तरह रद्द करने की मांग की। 
युवाओं ने रिहाड़ी चुंगी स्थित सेना कार्यालय के बाहर भी प्रदर्शन किया। इसमें 2021 में हुई सेना भर्ती की लिखित परीक्षा करवाने की मांग की। युवाओं ने कहा कि चार साल फौज में नौकरी करने के बाद उनका भविष्य क्या होगा, पता नहीं। हम देश की सेवा करना चाहते हैं, लेकिन चार साल के लिए नहीं।

Recent Posts

Advertisement

Delhi Liquor Policy Case: क्या CM केजरीवाल को मिलेगी राहत, या खारिज होगी गिरफ्तारी की याचिका? सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

Delhi Liquor Policy Case: नई आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की…

May 7, 2024

Live Voting Update: तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर मतदान

Live Voting Update: देश भर में लोकसभा चुनावों का दौर जारी है. इसी क्रम में…

May 7, 2024

एलजी साहब भाजपा के एजेंट कि तरह काम कर रहे हैं और ये सीएम केजरीवाल के खिलाफ बड़ी साजिश है- सौरभ भारद्वाज

New Delhi: आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर फंडिंग से जुड़े घिसे-पिटे आरोप…

May 6, 2024

Lok Sabha Election: आजमगढ़ से सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव समेत 12 ने दाखिल किया नामांकन

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार (6 अप्रैल) को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त…

May 6, 2024

Jalandhar: भीषण सड़क हादसा, दो कारों के बीच जोरदार टक्कर, 4 की दर्दनाक मौत

Jalandhar: जालंधर-पठानकोट रोड पर रायपुर रसूलपुर गांव के पास एक भीषण सड़क हो गया. हादसे…

May 6, 2024

Lok Sabha Election 2024: BSP ने जारी की उम्मीदवारों की 13वीं सूची, जौनपुर से श्याम सिंह यादव पर लगाया दांव

Lok Sabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सोमवार(6 मई) को लोकसभा चुनाव के…

May 6, 2024

This website uses cookies.