देश में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 1,938 नए मामले आए सामने, 67 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 1,938 नए मामले आए, 2,531 लोग डिस्चार्ज हुए और 67 लोगों की कोरोना से मौत हुई। कुल मामले: 4,30,14,687 सक्रिय मामले: 22,427 कुल रिकवरी: 4,24,75,588 कुल मौतें: 5,16,672 कुल वैक्सीनेशन: 1,82,23,30,356
देश में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 1,938 नए मामले आए सामने
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 6,61,954 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 78,49,52,800 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
67 लोगों की हुई मौत
मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 191 नए मामले सामने आए और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई। कुल मामले: 2,23,343 सक्रिय मामले: 1,412 कुल डिस्चार्ज: 2,21,253 कुल मौतें: 678