टाटा ने लॉन्च किए ‘Tigor EV’ के अपडेटेड चार नए मॉडल, जानें कीमत

भारत में कारों को शौकीन रखने वाले लोग अक्सर बाजारों में कुछ न कुछ नए मॉडल की तलाश में जुटे रहते है। ऐसे में इन कारों का पसंद करने वाले लोगों के लिए हम एक अच्छी ख़बर सामने लेकर आए हैं। बता दें टाटा मोटर्स ने अपनी अपडेटेड Tigor EV का अपडेटेड वर्जन बाजारों में लॉन्च कर दिया है। वहीं कंपनी ने 2022 टाटा Tigor EV मॉडल लाइन अप 4 वेरियंट्स में उपलब्ध किया है। जिसमें XE, XT, XZ+ और XZ+ LUX वेरियंट्स शामिल है।
क्या होगी कीमत
हालांकि कंपनी ने इनकी कीमत की भी घोषणा कर दी है। वहीं इन सभी वेरियंट्स की कीमत क्रमश: 12.49 लाख रुपये, 12.99 लाख रुपये, 13.49 लाख रुपये और 13.75 लाख रुपये रखे गए है। बता दें ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। वही ऑटोमेकर को लॉन्च के एक महीने के भीतर ही इलेक्ट्रिक सेडान के लिए 20,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है। बता दें नया TATA Tigor EV ब्रांड के न्यू फॉरएवर फिलॉसफी के मुताबिक है और प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है।