Madhya Pradeshराज्य

रीवा में दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आगाज़, पर्यटन निवेश को मिलेगा नया आयाम

Rewa Conclave : मध्यप्रदेश सरकार द्वारा रीवा में 26 जुलाई से दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में करेंगे. इस पहल का मुख्य उद्देश्य है, राज्य में पर्यटन को नया बढ़ावा देना, स्थानीय निवेश को प्रोत्साहित करना और उद्योग से जुड़े हितधारकों को एक साझा मंच उपलब्ध कराना.

इस कॉन्क्लेव में टूरिज्म सेक्टर से जुड़े निवेशक, होटल व्यवसायी, ट्रैवल एजेंट, नीति निर्माता और पर्यटन विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। आयोजन की मेज़बानी मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा की जा रही है.


डिजिटल टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

कार्यक्रम के दौरान पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा पोर्टल होमस्टे ऑनलाईन बुकिंग प्लेटफार्म जैसी डिजिटल पहलें लॉन्च की जाएंगी। साथ ही प्रमुख ट्रैवल कंपनी मेक माय ट्रिप के साथ एक रणनीतिक एमओयू पर भी हस्ताक्षर होंगे.

वहीं, चित्रकूट घाट में स्पिरिचुअल एक्सपीरियंस प्रोजेक्ट का वर्चुअल शिलान्यास और शहडोल में टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर का उद्घाटन भी कॉन्क्लेव का हिस्सा होगा. इसके अलावा राज्य के कई जिलों, मंडला, डिंडोरी, सिंगरौली, सीधी और सिवनी में हैंडीक्राफ्ट और आर्ट सेंटर स्थापित करने हेतु समझौते किए जाएंगे.


मुख्य सत्र और निवेश संवाद

कॉन्क्लेव में तीन प्रमुख विषयों पर संवाद और पैनल डिस्कशन होंगे:

  • वन पथों से विरासत तक: रीवा का पर्यटन पुनर्जागरण
  • मध्यप्रदेश में समग्र पर्यटन अनुभव का निर्माण
  • पर्यटन, फिल्म और हॉस्पिटैलिटी में निवेश के अवसर

साथ ही होटल व्यवसायियों, निवेशकों और टूर ऑपरेटर्स के साथ बी2बी संवाद आयोजित किया जाएगा जिससे ग्राउंड लेवल निवेश को बल मिलेगा.


सांस्कृतिक झलक और प्रदर्शनी

मध्यप्रदेश की विविधता को दर्शाने के लिए हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, होमस्टे मॉडल, रिसॉर्ट्स और साहसिक पर्यटन पर आधारित विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी. साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियां स्थानीय लोक कला और परंपरा को उजागर करेंगी.


FAM Tour से अनुभव आधारित समझ

कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों के लिए एक FAM Tour आयोजित किया जाएगा, जिसमें उन्हें रीवा और आसपास के प्रमुख पर्यटन स्थलों की वास्तविक स्थिति, अवसर और निवेश क्षमता से परिचित कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें : सीएम भगवंत मान द्वारा बठिंडा में 11 अनमोल जिंदगियाँ बचाने वाले चार पुलिस कर्मियों को मिलेगा ‘मुख्यमंत्री रक्षक पदक’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button