
महाकुंभ-2025 : महाकुंभ को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यापक स्तर पर योजनाएं बनाई हैं। इस महायोजन में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए सरकार ने न केवल परंपरा और आस्था का सम्मान किया है, बल्कि अत्याधुनिक सुविधाओं और व्यवस्थाओं का अनोखा संयोजन भी पेश किया है।
12 वर्ष में लगने वाला महाकुंभ इस वर्ष प्रयागराज में लग रहा है, जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। स्नान से लेकर लोगों के आने जाने और रुकने की खास व्यवस्था की जा रही है। इस साल देश-विदेश से लेकर जानी-मानी हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल होने वाली है। ऐसे में यहां पर रहने के लिए न केवल उचित व्यवस्था बल्कि खास प्रकार के टेंट के अलावा डोम सिटी बनाए गए है। महाकुंभ में पहली बार बने इस डोम सिटी में एक दिन ठहरने के लिए व्यक्ति को 81 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक किराया चुकाना पड़ सकता है।
आइए आपको बताते है कि डोम सिटी में किस प्रकार की खास सुविधाएं मिलने वाली है-
सुविधाएं:
महाकुंभ में पहली बार प्रयागराज संगम स्थल पर ठहरने के लिए डोम सिटी बनाया जा रहा है। इस डोम सिटी में 44 बुलेटप्रूफ और फायरप्रूफ पारदर्शी डोम बनाए गए हैं। इन डोम्स की छत रिमोट से ऑपरेट होती है, जिससे आप रात में आसमान के चमचमाते तारों का नजारा ले सकते हैं। हर डोम को खूबसूरती से सजाया गया है, जिसमें आधुनिकता और आध्यात्मिकता का अनूठा मेल नजर आता है।
बता दें कि डोम सिटी में रुकने का अनुभव किसी फाइव-स्टार होटल से भी ज्यादा खास है। कॉटेज का सामान्य दिनों में एक दिन का किराया 81 हजार रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं मुख्य स्नान पर्व पर 01 दिन का किराया 1 लाख 11 हजार रुपये हो सकता है, जो कि एक दिन पहले और पर्व के दूसरे दिन का भी जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही वुडन कॉटेज का किराया 41,000 से 61,000 रुपये तक है।
इस अंडाकार कॉटेज का लुक 360 डिग्री की तरह रखा गया है, जिसमें अटैच्ड टॉयलेट और बाथरूम है। ओपन एयर स्पेस है, जहां से गंगा और महाकुंभ के दर्शन होंगे। साथ ही यज्ञशालाएं, मंदिर, योग करने की जगह है। रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम और भव्य आरती भी यहां से देख सकते है।
डोम सिटी का कॉन्सेप्ट बर्फीले देशों के इग्लू से प्रेरित
डोम सिटी का अनूठा कॉन्सेप्ट बर्फीले देशों के इग्लू से प्रेरित है, लेकिन भारत में इसे पहली बार इतनी भव्यता के साथ प्रस्तुत किया जा रहा है। हर डोम को 15 फीट की ऊंचाई पर डिजाइन किया गया है, जिससे श्रद्धालु हर दिशा का बेहतरीन नजारा ले सकें। इन डोम्स को गोलाकार आकार में फाइबर की विशेष सीट्स से तैयार किया गया है, जो जबरदस्त ठंड से बचाने में बेहद प्रभावी हैं।
भारत में अब तक चुनिंदा हिल स्टेशनों पर इक्का-दुक्का डोम्स बनाए गए थे, लेकिन प्रयागराज महाकुंभ में पहली बार एक साथ 44 डोम्स और लगभग 175 वुडन कॉटेज की एक भव्य सिटी बसाई जा रही है। इस सिटी का निर्माण न केवल पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि यह श्रद्धालुओं को आराम और आधुनिकता का अनोखा संगम प्रदान करेगा।
बुकिंग में जबरदस्त क्रेज
डोम सिटी की बुकिंग को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. आध्यात्मिकता और लक्जरी का ऐसा संगम शायद ही पहले कभी देखने को मिला हो।
राष्ट्रपति और पीएम मोदी हो सकते हैं महाकुंभ में शामिल
13 जनवरी, 2025 से लेकर 26 फरवरी तक लगने वालाे महाकुंभ में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है। इतना ही नहीं बल्कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और सम्मानित व्यक्तियों को आमंत्रित कर सकती है। बता दें कि 12 साल में लगने वाला महाकुंभ-2025 45 दिनों के लिए प्रयागराज में आयोजित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : अयोध्या के मिल्कीपुर सीट पर हो गया उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें- कब होगी वोटिंग
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप