Advertisement

Russia vs Ukraine: रूस ने खारकीव पर फिर से किया कब्जा, 30 फीसदी पावर स्टेशन तबाह

Share
Advertisement

रूस और यूक्रेन के युद्ध खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस युद्ध को चलते चलते करीब 8 महीने का समय बीत चुका है लेकिन दोनों देशों के बीच (Russia-Ukraine War) में शह और मात का खेल जारी है। इस बीच रूस ने दावा किया है कि उसने खारकीव (Kharkiv) फिर से कब्जा कर लिया है। यह वही इलाका है, जिस पर यूक्रेन ने रूस को पीछे धकेल दिया था।

Advertisement

रूस और यूक्रेन के युद्ध में शह और मात का खेल जारी है। करीब एक महीने पहले यूक्रेन की सेना ने रूस को जिस खारकीव से पीछे धकेल दिया था। उसे रूसी सेना ने फिर से कब्जे में ले लिया है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि ‘रूसी सेना की यूनिट्स ने आक्रामक अभियान के तहत खारकीव के गोरोबिवका इलाके पर कब्जा कर लिया है।” गौरतलब है कि ये वही इलाका है, जहां से रूसी सेना को पीछे हटना पड़ा था।

यूक्रेन की ओर से कहा गया है कि रूस के मिसाइल अटैक (missile attack) में उसके दो नागरिकों की मौत हुई है और यूक्रेन ने दावा किया कि रूस ने उसके पावर स्टेशन (Power Station) को निशाना बनाया।जिससे धमाके के बाद कई इलाकों में बत्ती गुल हो गई, जिसे बाद में बहाल किया गया है।

हमले के बाद यूक्रेन के प्रेसिडेंट वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने कहा कि यूक्रेन पर आक्रमणकारियों का अत्यचार जारी है। वो हमारे नागरिकों को डराने का भरकस प्रयास कर रहा है। रूसी हमले में हमारे 30 फीसदी पावर स्टेशन तबाह हो गए हैं। 10 अक्टूबर के बाद से ही रूस के हमले जारी हैं।

रूस ने ड्रोन्स के ज़रिए यूक्रेन पर हमला बोला है। लगातार ईरानी ड्रोन जिन्हें ‘सुसाइड’ ड्रोन्स (Suicide Drones) कहा जाता है। रूस उनके यूक्रेन पर हमला कर रहा है। ये घातक ड्रोन 2000km तक सफर कर लेते हैं और 80 किलो तक का विस्फोट ले जाकर टारगेट के पास जाकर फट जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *