Advertisement

22वें SCO सम्मेलन में शरीफ के साथ नहीं होगी PM मोदी और पुतिन की बैठक

Share
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15-16 सितंबर को 22वें शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन में भाग लेने के लिए समरकंद जाएंगे। इस बात की कम ही संभावना है कि पीएम मोदी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज के साथ कोई बैठक करेंगे। हालांकि पाकिस्तान में जो बाढ़ के हालात है उसे देखते हुए मुलाकात की संभावना से इंनकार भी नहीं किया जा सकता है। यहां उनके कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से द्विपक्षीय बैठक की भी संभावना है।

Advertisement

भारत-पाकिस्तान के संबंधों में नहीं कोई सुधार

पीएम मोदी ने एक बार 2015 में रुस के उफा में आयोजित एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान के तत्कालिन पाक पीएम नवाज शरीफ से मुलाकात की थी। लेकिन इसके बाद भी भारत-पाकिस्तान के संबंधों में कोई सुधार नहीं आया और पाकिस्तान में आतंकी ढांचे अच्छे से फल-फूल रहे है। बता दें पाकिस्तान आतंकी को बढ़ावा देने के साथ-साथ सीमा पार से किए जा रहे प्रयासों में कोई कमी नजर नहीं आ रही है।

अमेरिका ने भी पाकिस्तान की वायु सेना को F-16 की आपूर्ती की है। पाकिस्तान वायु सेना के F-16 बेड़े का इस्तेमाल आतकंवाद विरोधी अभियानों के बजाय भारत के खिलाफ करने की कोशिश की जाती है। युक्रेन के हथियारों की आपूर्ति के लिए ब्रिटेन के द्वारा पाकिस्तान को एक हवाई-पुल के इस्तेमाल के लिए किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *