Advertisement

श्रीलंका में पेट्रोल के दाम सातवें आसमान पर, लोगों के सिर पर गहराया भुखमरी का संकट

Share
Advertisement

श्रीलंका में मचे सियासी भूचाल में कुछ राहत आती उससे पहले ही वहां की आर्थिक तंगी भी अपने शीर्ष पर पहुंच गई है। आपको बता दें वहां के हालात दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहें हैं। अगर बात करें कुछ आंकड़ों कि तो विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका में 60 लाख से अधिक लोगों पर खाने का संकट भी मंडरा रहा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी उम्मीदवार ‘यशवंत सिन्हा’ का समर्थन करेगी ‘AAP’

आपको बता दें कि इसके साथ ही सरकार आवश्यक आयात के बिल को वहन करने में भी पूरी तरह से असमर्थ दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं पेट्रोल के दाम तो इतने बढ़ गए हैं कि क्या खास और क्या आम हर कोई लंबी-लंबी कतारों में खड़ा नजर आ रहा है। ये भी देखा गया है कि देश के नामचीन लोग तक पेट्रोल की किल्लत से जूझ रहें हैं।

राष्ट्रपति को चुनेंगे सांसद

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज श्रीलंका में संसद की विशेष बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में  अगले राष्ट्रपति के चुनाव के लिए कार्यवाही भी शुरू की जाएगी। 20 जुलाई को नए राष्ट्रपति के चुने जाने की संभावना है। आपको बता दें कि द्वीप राष्ट्र के इतिहास में यह पहली बार है कि राष्ट्रपति की नियुक्ति सांसदों के हाथ में होगी।

राष्ट्रपति के त्याग पत्र में लिखीं बड़ी बातें

पूर्व राष्ट्रपति के मुताबिक देश में आए आर्थिक संकट के पीछे कोई भी राजनीतिक नीतियां जिम्मेदार नहीं हैं। बल्कि पूरी दुनिया में पहली कोरोना जैसी महामारी जिम्मेदार है। इसके अलावा हमने कई बार सर्वदलिय बैठकें भी कीं लेकिन वो कारगर साबित नहीं हुई।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की नई लिस्ट हुई जारी, जानें अपने शहरों में क्या हैं कीमत

रिपोर्ट: निशांत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *