Advertisement

किंग चार्ल्स-III ने ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री किया नियुक्त, संबोधन में सुनक ने कही ये बड़ी बातें

Share
Advertisement

पिछले कुछ समय से ब्रिटेन में चल रही सियासी उठा पटक आज जा के खत्म हो चुकी है। भारतीय मूल के ऋषि सुनक बिट्रेन के प्रधानमंत्री चुने जा चुके हैं। किंग चार्ल्स-III द्वारा सरकार बनाने के लिए कहे जाने के बाद ब्रिटिश के प्रधानमंत्री बने। किंग चार्ल्स-III द्वारा ऋषि सुनक को ब्रिटिश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया।

Advertisement

जिसके बाद सुनक ने डाउनिंग स्ट्रीट जो कि वहां के प्रधानमंत्री का आवास होता है वहां संबोधन करते हुए कहा कि मैं अपनी पार्टी का नेता चुना गया हूं, मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं उसी मानवता के साथ काम करूंगा और आपके और आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर भविष्य निर्माण करने पर कार्य करूंगा। मैं अपने देश को न सिर्फ शब्दों से बल्कि गतिविधियों के साथ एकजुट करूंगा मेरी सरकार ऐसी अर्थव्यवस्था का निर्माण करेगी जो ब्रेक्सिट के अवसरों का अधिकतम लाभ उठाए।

ब्रिटेन की पूर्व पीएम लिज ट्रस ने ऋषि सुनक को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हम बस एक कम विकास वाला देश नहीं बन सकते। हमें अपनी ब्रेक्सिट स्वतंत्रता का लाभ उठाने की जरूरत है। लोकतंत्र को अपने लोगों के लिए उद्धार करने में सक्षम होना चाहिए। मैं ब्रिटेन में विश्वास करती हूं, मैं ब्रिटिश लोगों में विश्वास करती हूं और मेरा मानना है कि उज्जवल दिन आने वाले हैं।

अंग्रेजी वेबसाइट ‘द सन यूके’ की खबर की मानें तो ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ब्रिटेन के रक्षा सचिव बेन वालेस की छुट्टी हो सकती है। इतना ही नहीं, जैकब रीस-मॉग, वेंडी मॉर्टन और रानील जयवर्दना भी सुनक कैबिनेट में जगह बनाने में असफल रह सकते हैं। माना जा रहा है कि ऋषि सुनक द्वारा बर्खास्त होने वालों में जैकब रीस-मॉग हिटलिस्ट में हैं। ऋषि सुनक अपने कुछ वफादारों को भी कैबिनेट में शामिल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *