Advertisement

रूस का ‘समर्थन’ कर फंसे एलन मस्‍क, यूक्रेनी राजदूत ने ‘f*** off’ से दिया करारा जवाब

Share
Advertisement

यूक्रेन में पिछले 8 महीने से जारी जंग के बीच दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्‍क की एक टिप्‍पणी के बाद सोशल मीडिया में बवाल मच गया है। वहीं यूक्रेन युद्ध के शुरुआती दिनों में रूस के खिलाफ सैटलाइट इंटरनेट देकर सुर्खियों में आए दुनिया के सबसे अमीर अरबपति एलन मस्‍क अब यूक्रेन को तटस्‍थता की सलाह देकर बुरा फंस गए हैं।

Advertisement

एलन मस्‍क ने कहा कि यूक्रेन को रूस के खिलाफ जंग में ‘तटस्‍थ’ रहना चाहिए ताकि शांति बनी रहे। टेस्‍ला के मालिक मस्‍क के इस ट्वीट के बाद जर्मनी में यूक्रेन के राजदूत ने तो उन्‍हें ‘f*** off’ तक कह दिया। एलन मस्‍क ने कई ट्वीट करके दावा किया कि वह पिछले 8 महीने से जारी युद्ध के बाद दोनों देशों के बीच केवल ‘शांति’ चाहते हैं।

मस्‍क ने ये भी दावा किया है कि शांति समझौते में क्रीमिया पर रूस के कब्‍जे को औपचारिक रूप से मान्‍यता देना शामिल है जिस पर रूस ने साल 2014 में कब्‍जा कर‍ लिया था। अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने क्रीमिया को यूक्रेन के हिस्‍से के रूप में मान्‍यता दी है। मस्‍क के इस बयान के बाद वह सोशल मीडिया में बुरी तरह से ट्रोल होना शुरू हो गए हैं।

मस्‍क के ट्वीट पर भड़के यूक्रेन के राजदूत

मास्क ने कहा कि कि उनके ‘शांति’ डील का परिणाम यही होगा और कहा कि अब सवाल यह है कि इससे पहले कितने लोग मारे जाते हैं।’ मस्‍क के ट्वीट पर भड़के जर्मनी में यूक्रेन के राजदूत अंदरिज मेलन्‍यक ने उनकी कड़ी आलोचना की और उनके सुझाव पर कहा ‘F*** off’ आपको मेरा राजनयिक जवाब है। राजदूत ने ये भी कहा कि इसका परिणाम अब यह हुआ है कि अब कोई भी यूक्रेनी नागरिक आपकी टेस्‍ला को नहीं खरीदेगा। मस्‍क के बयानों पर यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने भी करारा जवाब दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *