Advertisement

सऊदी अरब ने इमरान ख़ान को भेजा न्योता, ‘मिडिल ईस्ट क्लाइमेट समिट’ के लिए बुलाया

सऊदी अरब क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान

Share
Advertisement

नई दिल्ली: सऊदी अरब ने शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को अक्टूबर में आयोजित होने वाली ‘मिडिल ईस्ट क्लाइमेट समिट’ में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा है।

Advertisement

पाकिस्तानी अख़बार द डॉन के अनुसार, सऊदी राजदूत नवफ़ बिन सईद अहमद अल-मल्कीय ने पाक प्रधानमंत्री कार्यालय में ये आमंत्रण पत्र सौंपा है, जिसे इमरान ख़ान की तरफ़ से स्वीकार कर लिया गया है।

सऊदी अरब सरकार ने साल की शुरुआत में ‘सऊदी ग्रीन’ नाम से एक पहल शुरू की है, जिसका मूल्य उद्देश्य कार्बन उत्सर्जन कम करना है। इस मुहीम के तहत सऊदी अरब में 10 अरब पेड़ लगाए जाने हैं।

सऊदी अरब ने मध्य पूर्व क्षेत्र के लिए एक व्यापक और अच्छी पहल ‘मिडिल ईस्ट ग्रीन’ की शुरूआत की है। इसका उद्देश्य स्वच्छ हाइड्रोकार्बन तकनीकों का इस्तेमाल करके कार्बन उत्सर्जन को कम से कम 60 फीसदी तक कम करना है। इस मुहीम के साथ ही क्षेत्र में 50 अरब पेड़ लगाए जाने हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने इस पहल का स्वागत करते हुए सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को आमंत्रण स्वीकार करते हुए पत्र लिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *