Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर की बातचीत, जानिए

Share
Advertisement

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कल रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) के साथ फोन पर बातचीत की थी। दरअसल, दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान (Afghanistan) की स्थिति और क्षेत्र तथा विश्व पर इसके प्रभाव के बारे में विचार-विमर्श किया था। बातचीत के दौरान उनका मानना था कि दोनों रणनीतिक साझेदारों के लिए, मिलकर काम करना जरुरी है।

Advertisement

मालूम हो कि दोनों देशों ने अपने-अपने वरिष्ठ अधिकारियों को स्थिति पर नज़र रखने के भी निर्देश दिये हैं। साथ ही, दोनों नेताओँ ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि कोविड महामारी (corona virus) से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद दोनों देशों के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी की दिशा में प्रगति हुई है। इसके अलावा, उन्होंने कोविड (COVID-19) महामारी के क्षेत्र में विशेष रूप से स्पूतनिक-वी वैक्सीन (vaccine) की आपूर्ति और उत्पादन में चल रहे द्विपक्षीय सहयोग की सराहना की थी।

दोनों नेताओं ने कई खास मुद्दों पर चर्चा की

बता दें कि दोनों नेताओं ने ब्रिक्स सम्मेलन (BRICS conference), शंघाई सहयोग संगठन-एस.सी.ओ. (Shanghai Cooperation Organization-SCO) की परिषद बैठक, जैसे आगामी बहुपक्षीय कार्यक्रमों और पूर्वी आर्थिक मंच में भारत की भागीदारी जैसे विषयों पर भी चर्चा की थी प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने बताया है कि वह राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा के दौरान द्विपक्षीय शिखर बैठक की प्रतीक्षा है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) और राष्ट्रपति व्लादिमीर (President Vladimir) ने विशेष रूप से अफगानिस्तान (Afghanistan) की स्थिति और आपसी व वैश्विक मुद्दों के बारे में निरन्तर संपर्क बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *