Advertisement

इमरान खान ने खेला बड़ा दांव: राष्ट्रपति ने की नेशनल असेंबली भंग, 90 दिनों के भीतर होंगे चुनाव

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली
Share
Advertisement

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Imran Khan) ने रविवार को बड़ा दांव खेला। उन्होंने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से नेशनल असेंबली भंग करने की सिफारिश की। इसके आधे घंटे बाद राष्ट्रपति ने नेशनल असेंबली को भंग कर दिया।

Advertisement

इससे पहले इमरान खान ने राष्ट्र के नाम संबोधन में आवाम को चुनावों की तैयारी करने की हिदायद देते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से पाकिस्तान की नेशनल असेंबली को भंग करने की सिफारिश की है। मामले में इमरान सरकार में मंत्री फारुख हबीब ने कहा कि 90 दिनों के भीतर ही पाकिस्तान में चुनाव होंगे।

अविश्वास प्रस्ताव खारिज

पाकिस्तान की जनता को संबोधित करते हुए इमरान खाने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति को नेशनल असेंबली (संसद) को भंग करने की सिफारिश की है और नए सिरे से चुनाव कराने की मांग भी की है। इमरान खाने के संबोधन के तुरंत बाद ही नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया।

बिलावल भुट्टो जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

वहीं मामले में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी के फैसले को गलत बताया और कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। उन्होंने कहा कि इमरान सरकार ने संविधान का उल्लंघन किया है। अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान नहीं होने दिया। संयुक्त विपक्ष संसद नहीं छोड़ रहा है। हमारे वकील सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं। हम सभी संस्थानों से पाकिस्तान के संविधान की रक्षा करने, उसे बनाए रखने, बचाव करने और लागू करने का आह्वान करते हैं।

बता दें कि पाकिस्तान की इमरान खान सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने केल लिए 172 सदस्यों के समर्थन की जरूरत है। उन्होंने दावा किया कि उनके पास 177 सदस्यों का समर्थन है। हालांकि डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने संविधान के अनुच्छेद 5 का हवाला देते हुए इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *