Advertisement

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अफगानिस्तान मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ बातचीत की

Share
Advertisement

नई दिल्ली: विदेश मंत्री (foreign Minister) डॉक्‍टर एस.जयशंकर (Dr. S. Jaishankar) ने न्‍यू-यार्क (new york) में संयुक्‍त राष्‍ट्र (United Nations) महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) के साथ अफगानिस्‍तान (Afghanistan) के मसले पर बातचीत की है। बता दें कि फिलहाल डॉक्‍टर जयशंकर संयुक्‍त राष्‍ट्र के दो उच्‍चस्‍तरीय कार्यक्रमों की अध्‍यक्षता करने के लिए न्‍यू-यार्क (new york) में हैं।

Advertisement

मालूम हो कि विदेश मंत्री (foreign Minister) ने एक ट्वीट (Tweet) में बताया है कि संयुक्‍त राष्‍ट्र (United Nations) महासचिव से मिलकर अच्‍छा लगा। साथ ही उन्‍होंने कहा कि सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान हुई बातचीत में अफगानिस्‍तान (Afghanistan) पर ध्‍यान केन्‍द्रि‍त रहा है। बता दें कि डॉक्‍टर जयशंकर पहले कार्यक्रम के अंतर्गत संरक्षकों की संरक्षा में प्रौद्योगिकी और शांति स्‍थापना की भूमिका विषय पर खुली बहस में हिस्‍सा लेंगे।

विदेश मंत्री न्‍यू-यॉर्क यात्रा पर हैं

जानकारी के अनुसार दूसरा कार्यक्रम कल होगा। जिसमें डॉक्‍टर जयशंकर आतंकी गतिविधियों (terrorist activities) से अंतरराष्‍ट्रीय शांति (international peace) और सुरक्षा को खतरा विषय पर उच्‍चस्‍तरीय बैठक में हिस्‍सा लेंगे। इसके अलावा विदेश मंत्री ऐसे समय न्‍यू-यॉर्क यात्रा पर हैं जब भारत संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद की अध्‍यक्षता कर रहा है।

उनकी यात्रा के दौरान भारत और संयुक्त राष्ट्र के बीच शांति स्थापना में प्रौद्योगिकी साझेदारी में सहायता पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है। इसके चलते डॉ. जयशंकर अन्य सदस्य राष्‍ट्रो के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *