Advertisement

चीन ने वीगर मुसलमानों का नरसंहार किया है- ट्राइब्यूनल

PC: PA Media

Share
Advertisement

ब्रिटेन से चलने वाली (कार्यरत) एक अनाधिकारिक ट्राइब्यूनल ने बताया है कि चीन सरकार ने शिनजियांग प्रांत में वीगर मुसलमानों का नरसंहार किया है

Advertisement

इस ट्राइब्यूनल ने गुरुवार को जानकारी दी है कि इस नतीजे पर पहुंचने के मुख्य और प्राथमिक कारण चीन सरकार द्वारा वीगर समुदाय के खिलाफ जन्म दर कम करने के लिए उठाए गए नसबंदी समेत अन्य कदमों का हिस्सा हैं।

इस ट्राइब्यूनल की अध्यक्षता करने वाले एक जाने-माने ब्रितानी बैरिस्टर सर जिओफ्री नाइस का कहना है कि उनका पैनल इस नतीजे पर पहुंचा है कि चीन ने एक “सोची-समझी, व्यवस्थित और ठोस नीति के तहत” “वीगर समुदाय और अन्य नस्लीय समुदायों की आबादी में दीर्घकालिक यानी लम्बे समय तक कमी” लाने के लिए ये कदम उठाए हैं।

ब्रितानी बैरिस्टर ने ये भी कहा कि उनका पैनल मानता है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शिनजियांग में मुसलमान अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ उत्पीड़न के लिए “प्राथमिक तौर से” ज़िम्मेदार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *