Advertisement

AUSTRALIAN OPEN: जोकोविच की मां ने कहा- उसे कैदी की तरह रखा जा रहा है

Novak Djokovic
Share
Advertisement

दुनिया के नम्बर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच की मां डिजाना ने ऑस्ट्रेलिया की सरकार पर जोकोविच के साथ अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाया है। ऑस्ट्रेलिया ने सर्बियाई जोकोविच का वीजा रद्द कर दिया है। वो ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने मेलबर्न पहुंचे थे

Advertisement

डिजाना ने कहा, उसे एक कैदी की तरह रखा जा रहा है। उसे एक छोटे से होटल में रखा जा रहा है। ये मानवीय नहीं है। “किसी के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए, ख़ासतौर पर उसके साथ तो बिल्कुल नहीं। वो नहीं खेल सकता ये एक राजनीतिक स्थिति है, ये एक घोटाला है। उसे गंदे होटलों में रखना, हमने संपर्क ना करना एक असाधारण व्यवहार है।”

बुधवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद उन्हें जानकारी दी गई कि वो यहां प्रवेश नहीं कर सकते हैं। मेलबर्न पहुंचने पर अधिकारियों ने पाया कि उन्हें वैक्सीन न लगाने को लेकर चिकित्सकीय छूट देने वाले वीजा के लिए अनुरोध नहीं किया था।

ऑस्ट्रेलियन ओपन के 9 बार चैंपियन रह चुके नोवाक जोकोविच के वैक्सीनेशन को लेकर विवाद चल रहा था। लेकिन उन्हें वैक्सीन से छूट दे दी गई थी। हालांकि छूट दिए जाने का पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में कड़ा विरोध किया जा रहा था।

दरअसल, नोवाक जोकोविच ने वैक्सीनेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन पिछले उन्होंने कहा था कि वैक्सीनेशन का विरोध करते हैं।

इसी मामले में ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने कहा था कि कोई भी देश के नियमों से ऊपर नहीं हो सकता। नोवाक जोकोविच को बताया गया था कि प्रवेश के लिए चिकित्सकीय छूट नहीं है, और जो सबूत उन्होंने दिए थे वो पर्याप्त नहीं थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *