Advertisement

पाकिस्तान में गिरी भारतीय मिसाइल मामले में अमेरिका ने तोड़ी चुप्पी, दिया यह बयान

Joe Biden

Joe Biden

Share
Advertisement

हाल ही में भारत की तरफ से एक मिसाइल (Indian Missile) पाकिस्तान के एक इलाके में गिरी थी। भारत ने इसे एक तकनीकी खराबी के कारण हुई गलती बताया था। लेकिन पाकिस्तान इस जवाब से संतुष्ट नहीं था। वह बार-बार जांच में खुद को शामिल करने की बात कर रहा है। इस बीच अमेरिका भी मामले में भारत के पक्ष में आ गया है।

Advertisement

पाकिस्तान में मिसाइल गिरने के मामले में अमेरिका ने कहा है कि ये घटना तकनीकी खराबी के कारण हुई थी, जानबूझकर नहीं। बता दें कि बीते दिनों दावा किया गया था पाकिस्तान में 124 किलोमीटर अंदर भारत की तरफ से आया ऑब्जेक्ट खानेवाल जिले में जा गिरा। हालांकि मामले में भारत सरकार की तरफ से स्पष्ट स्पष्टीकरण दे दिया गया था।

अब अमेरिका भी भारत के पक्ष में खड़ा हो गया है। मामले में अमेरिका ने कहा कि यह महज एक आकस्मिक घटना थी, यह जानबूझकर किया गया अटैक नहीं था। एजेंसी के मुताबिक अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि हमारे पास इस तरह के संकेत नहीं है कि यह सब जानकर किया गया था, इस बारे में भारत ने भी कहा है कि यह एक दुर्घटना के अलावा कुछ भी नहीं था।

बता दें कि भारत ने भी शुक्रवार को कहा था कि 2 दिन पहले गलती से एक मिसाइल लॉन्च हुई थी जो कि पाकिस्तान में गिरी, यह एक गलती से हुई घटना थी। नियमित रखरखाव के दौरान एक तकनीकी खराबी के कारण यह घटना हुई थी। हालांकि चीन ने घटना के मामले में दखल दिया था और कहा था कि मामले में भारत और पाकिस्तान को जल्द से जल्द बात करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *