Bihar

तेजस्वी या नीतीश, किसकी होगी जीत? बिहार में शुरू हुई वोटों की गिनती

Bihar Election Results 2025 LIVE Updates : बिहार चुनाव 2025 की मतगणना शुरू हो गई हैं. चुनावी प्रचार के दौरान नीतीश और तेजस्वी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. एग्जिट पोल में महिलाओं और ओबीसी वोटरों का झुकाव एनडीए के पक्ष में दिखा है। 243 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 122 सीटों की आवश्यकता होती है.

शुरुआती रुझानों में एनडीए को बढ़त

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना शुरू हो चुकी है और शुरुआती रुझानों में एनडीए बढ़त बनाता दिख रहा है. आज यह तय हो जाएगा कि बिहार की गद्दी पर कौन बैठने वाला है. एनडीए और महागठबंधन दो छोर पर खड़े हैं और नीतीश-तेजस्वी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. सूबे की 243 सीटों के लिए हुए दो चरणों में पड़े वोटों की गिनती 46 केंद्रों पर हो रही है. नीतीश कुमार ने पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ जीत का दम भरा है, तो वहीं तेजस्वी यादव ने भी 18 नवंबर को शपथ लेने का दावा किया है.

20 सीटों के शुरुआती रुझान जारी

बिहार विधानसभा चुनावों के तहत वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझानों की बात करें तो कुल मिलाकर 20 सीटों के रुझान आ चुके हैं जिनमें बीजेपी 15, जेडीयू 7, LJP (R) 2 सीटों पर आगे है. वहीं, आरजेडी सात सीटों पर और कांग्रेस एक सीट पर आगे है. जनसुराज 2 सीटों पर और AIMIM 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. इस तरह देखा जाए तो NDA कुल मिलाकर 24 सीटों पर जबकि महागठबंधन 8 सीटों पर आगे है.

पोस्टल बैलेट में NDA काफी आगे

बिहार विधानसभा चुनाव में पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती में NDA 61 महागठंबधन 32और अन्य के खाते में 6 सीटें जाते हुई दिख रही हैं. 

शुरुआती रुझानों में एनडीए–महागठबंधन की स्थिति

महागठबंधन
RJD- 24
Congress- 1
VIP-1
LEFT- 1
IIIP- 0

एनडीए
BJP- 22
JDU- 23
LJP- 3
HAM- 1
RLM- 1

एग्जिट पोल से बेहतर प्रदर्शन का दावा

बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने दावा किया कि उनकी पार्टी एग्जिट पोल के अनुमान से भी बेहतर प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि EVM में बंद वोट खुलने पर एनडीए दो- तिहाई से ज्यादा बहुमत हासिल करेगा.

बिहार की 100 सीटों का रुझान

बिहार चुनाव मतगणना में 100 से अधिक सीटों के शुरुआती रुझान सामने आ गए हैं. एनडीए 75 सीटों पर, महागठबंधन 38 और अन्य 6 सीटों पर आगे चल रही है.

चनपटिया में मनीष कश्यप की बढ़त

चनपटिया विधानसभा सीट पर जन सुराज के मनीष कश्यप आगे चल रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस के लिए प्रियंका गांधी ने भी प्रचार किया था.

लालगंज में शिवानी शुक्ला आगे

कुटुंबा सीट से बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम आगे चल रहे हैं. लालगंज सीट से शिवानी शुक्ला आगे हैं.

एनडीए—BJP 36, JDU 34 सीटों पर आगे

बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार शरीफ सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं. शुरूवाती रुझानों के मुताबिक, BJP 36 सीटों पर, JDU 34 पर, LJP (Ram Vilas) 6, HAM 5 तथा RLM 3 सीटों पर आगे है. महागठबंधन की ओर से RJD 37, कांग्रेस 10, लेफ्ट पार्टियां 6 और VIP 1 सीट पर लीड कर रही हैं. वहीं, जन सुराज पार्टी 5 सीटों पर आगे है जबकि AIMIM ने 3 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.

दोनों गठबंधन 91–91 सीटों पर आगे

बिहार चुनाव के रुझान दिलचस्प होते जा रहे हैं. अभी के आंकड़े बताते हैं कि NDA और महागठबंधन में टाई हो गया है. दोनों ही दल 91-91 सीटों पर बढ़त बनाए हैं.

बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने बड़हिया मंदिर में पूजा की

बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने बड़हिया में जय बाबा गोविंद मंदिर और मां जगदंबा मंदिर में पूजा-अर्चना की.

एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार किया

शुरुआती रुझानों में एनडीए ने बहुमत का जादुई आंकड़ा 122 सीटों को पार कर लिया है. ताजा रुझानों में बीजेपी 53, जेडीयू 55, एलजेपी (रामविलास) 8, हम 4 और आरएलएम 4 सीटों पर आगे है. महागठबंधन की ओर से आरजेडी 51, कांग्रेस 13, लेफ्ट पार्टियां 10 और वीआईपी 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, जन सुराज 5 और एआईएमआईएम 2 सीटों पर आगे चल रही है.

विजय सिन्हा और भाई वीरेंद्र आगे

पोस्टल बैलट में विजय कुमार सिन्हा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे हैं. कुम्हरार से केसी सिन्हा (जनसुराज) आगे हैं. मनेर से भाई वीरेंद्र आगे चल रहे हैं.

सकरा विधानसभा पर JDU आगे

सुबह 9 बजे तक के आकंड़ों के अनुसार एनडीए 122 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि महागठबंधन 73 सीटों पर आगे हैं. प्रमुख सीटों में तेजस्वी यादव आगे हैं. मुजफ्फरपुर की सकरा विधानसभा सीट पर जेडीयू करीब एक हजार वोटों से आगे चल रही है.

दानापुर से बीजेपी के रामकृपाल यादव पीछे

शुरुआती रुझानों में दानापुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव पीछे चल रहे हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार बीजेपी 68, जेडीयू 60, एलजेपी (रामविलास) 11, हम 4 और आरएलएम 4 सीटों पर आगे है. महागठबंधन की ओर से आरजेडी 60, कांग्रेस 14, लेफ्ट पार्टियां 11 और वीआईपी 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, जन सुराज 4 और एआईएमआईएम 2 सीटों पर आगे है.

शुरुआती रुझनों पर प्रतिक्रिया ठीक नहीं

कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह का कहना है कि शुरूआती रुझानों पर प्रतिक्रिया देना उचित नहीं होगा. आगे देखते हैं क्या होता है. मुझे विश्वास है कि परिणाम महागठबंधन के पक्ष में आएगा. अभी तक मिले रुझानों के मुताबिक, NDA को 152, महागठबंधन को 84, जन सुराज पार्टी को 4 और अन्य 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

रुझानों में NDA ने पार किया 150 का आंकड़ा

एनडीए की बढ़त उम्मीदों के मुताबिक

जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद संजय कुमार झा ने बिहार विधानसबा चुनाव में एनडीए की बढ़त पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब तक के नतीजे उनकी उम्मीदों और उन्हें मिले फीडबैक के अनुरूप हैं. उनका कहना है कि एनडीए बड़े अंतर से तीज दर्ज करेगा.

चुनाव आयोग के रुझान में RJD बनी सबड़े बड़ी पार्टी

चुनाव आयोग के 9.45 बजे तक के रुझानों के मुताबिक

जेडीयू- 39
बीजेपी- 36
आरजेडी- 23
लोजपा (रा)- 10
कांग्रेस- 6
हम- 2
वीआईपी- 1
AIMIM- 1 
CPI (M)- 1
CPI (ML)- 1 
TPLRSP-1 




यह भी पढ़ें : पंजाब में अब हरियाली और बिजली का कमाल: जानें कैसे निवेशक बनेंगे हरित ऊर्जा के हीरो

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button