बारिश पर बोला IMD, कहा- “इस साल सामान्य मॉनसून की उम्मीद”

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को कहा कि देश में मानसून के मौसम में सामान्य बारिश होगी। इस दौरान ये कहा गया है कि इस साल सामान्य से ज्यादा बारिश होने की 67 % संभावना है।
केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में सचिव एम. रविचंद्रन का बयान सामने आया है। दरअसल, उन्होंने कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून के मौसम में देश में सामान्य बारिश देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि लगभग 87 सेमी की लंबी अवधि के औसत के 96 प्रतिशत होने की संभावना है।
सरकार के पूर्वानुमान से किसानों को राहत मिल सकती है, क्योंकि सोमवार को निजी मौसम भविष्यवक्ता स्काईमेट ने जून और सितंबर के बीच मॉनसून सीजन के दौरान “सामान्य से कम” बारिश की भविष्यवाणी की थी, जिसके लिए कमजोर अल नीनो (El Nino phenomenon) को जिम्मेदार ठहराया था।