Advertisement
वायरल

West Bengal: पुलिस-प्रशासन में बड़ा फेरबदल, 22 IAS और 31 IPS अफसरों का तबादला

Share
Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को स्पेन के लिए रवाना हो गईं। विदेश दौरे पर रवाना होने के पहले प्रशासन में बड़ा उलटफेर हुआ। जिले के शीर्ष नौकरशाहों से लेकर पुलिस प्रशासन में बड़े बदलाव किये गये। कुछ मामलों में अधिकारियों की पदोन्नति हुई, तो कुछ को कम महत्वपूर्ण पदों पर दोबारा नियुक्त किया गया है। इस फेरबदल में कई जिलों के जिलाधिकारियों को बदल दिया गया है। जिले के पुलिस अधीक्षक भी बदल दिये गये हैं। 22 शीर्ष नौकरशाहों सहित कुल 31 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है।

Advertisement

अलीपुरद्वार जिले के जिलाधिकारी अरविंद कुमार मीणा को उत्तरी दिनाजपुर जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं बिमला को उत्तरी दिनाजपुर के अलीपुरद्वार का जिलाधिकारी बनाया गया है। वह कलिंगमपोंग के जिला मजिस्ट्रेट थे।

सुब्रमण्यम टीके को कलिंगमपोंग का जिला कलेक्टर बनाया गया है। शुभम अग्रबल को कालना का उपविभागीय दंडाधिकारी बनाया गया है। आशीष कुमार बशीरहाट के उप-विभागीय शासक बन गए हैं। इसके अलावा राज्य प्रशासन में चार और नये अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है।

राणाघाट के पुलिस अधीक्षक के कन्नन को 8वीं बटालियन, बैरकपुर का एसएपी बनाया गया है। राणाघाट के पुलिस अधीक्षक कुमार सनी राज, जो कूच बिहार जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के प्रभारी हैं। डीसी ट्रैफिक कोलकाता सूर्य प्रताप यादव को मुर्शिदाबाद का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। आनंद रॉय को आसनसोल दुर्गापुर कमिश्नरेट से जंगीपुर पुलिस अधीक्षक के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

पूर्वी मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक अमरनाथ को कृष्णानगर पुलिस जिले का अधीक्षक बनाया गया है। सौम्यदीप भट्टाचार्य पूर्वी मेदिनीपुर जिले के पुलिस अधीक्षक बने हैं, जो हुगली जिले (ग्रामीण) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक थे। कृष्णानगर की पुलिस अधीक्षक इशानी पाल को चंदननगर पुलिस आयुक्तालय का डीसी नियुक्त किया गया है। बारुईपुर की पुलिस अधीक्षक पुष्पा पंचायत चुनाव में गड़बड़ी और अशांति फैलाने के बाद सुर्खियों में आई थीं।

इस फेरबदल में उन्हें कलकत्ता सशस्त्र बल की दूसरी बटालियन का प्रभारी भी भेजा गया है। डायमंड हार्बर जिला पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पलाशचंद्र ढाली को बारुईपुर जिला पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

हावड़ा पुलिस आयुक्तालय के डीसी सेंट्रल राघव सी को कूचबिहार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात किया गया है। राणाघाट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेनगुप्ता को डायमंड हार्बर जिला पुलिस का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

कम्नशिष सेन को हुगली जिले के ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वह पूर्वी बर्दवान जिले के पुलिस अधीक्षक थे और अमनदीप पूर्वी बर्दवान के प्रभारी बन गये। दक्षिण दिनाजपुर के पुलिस अधीक्षक राहुल डे को कोलकाता पुलिस का डीसी बनाया गया है। चिन्मय मित्तल दक्षिण दिनाजपुर के पुलिस अधीक्षक बने, वह पुरुलिया जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक थे।

उनकी डीसी ट्रैफिक वाईएस जगननाथराव को डीसी ट्रैफिक के पद पर प्रोन्नति दी गयी है। वह डीसी ट्रैफिक थे। सुरिंदर सिंह को मुर्शिदाबाद जिले के पुलिस अधीक्षक पद से पश्चिम बंगाल पुलिस के आईबी में स्थानांतरित कर दिया गया है। विदित राज भूदेश को चंदननगर पुलिस आयुक्तालय के डीसी के रूप में कोलकाता पुलिस के डीसी के रूप में स्थानांतरित किया गया है। जंगीपुर पुलिस जिले के सुपर वीजी सतीश पशुमर्थी को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट का डीसी बनाया गया है।

हावड़ा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलकनंदा भवाल को हावड़ा पुलिस आयुक्तालय में डीसी सेंट्रल के पद पर नियुक्त किया गया है। माथाभांगा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा को कोलकाता सशस्त्र बल की नंबर 1 बटालियन का प्रभार दिया गया है। पूर्वी मिदनापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मानव सिंगला को डीसी बिधाननगर के रूप में तैनात किया गया है।

मालदह के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार साक को कलकत्ता सशस्त्र बल की चौथी बटालियन के प्रभारी के रूप में स्थानांतरित किया गया है। पूर्वी मेदिनीपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऐश्वर्या सागर को विधाननगर का डीसी नियुक्त किया गया है।

वहीं राज्य पुलिस प्रशासन में कुल 31 पुलिस चौकियों में फेरबदल किया गया है। सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर अखिलेश कुमार चर्थुबेदी को जलपाईगुड़ी रेंज का आईजी बनाया गया है। इसके बजाय उन्हें जलपाईगुड़ी रेंज के आईजी पद से हटाकर सिलीगुड़ी का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। सुधाकर, बांकुड़ा के डीआइजी मुकेश को मुर्शिदाबाद का डीआइजी बनाया गया है।

उनकी जगह मुर्शिदाबाद रेंज के DIG पद पर रहे राशिद मुनीर खान को पश्चिम बंगाल पुलिस का DIG बनाया गया है। मिराज खालिद को पुरुलिया के डीआइजी से कोलकाता पुलिस में स्थानांतरित किया गया है। उनका तबादला कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (स्थापना) पद पर किया गया है।

कूचबिहार के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार को बारासात रेंज का डीआइजी बनाया गया है. डुटिमन भट्टाचार्य को कूच बिहार के पुलिस अधीक्षक के रूप में हावड़ा आयुक्तालय में डीसी (मुख्यालय) के रूप में स्थानांतरित किया गया है।

ये भी पढ़ें:

Recent Posts

Advertisement

Bihar: बेकाबू ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवकों की मौत

Road Accident in Kaimur: कैमूर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. भभुआ…

May 19, 2024

UP: तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में मारी टक्कर, तीन बाइक सवारों की मौके पर ही मौत

Road Accident in Sitapur: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है.…

May 19, 2024

बच्चों से मिले सीएम योगी, किया दुलार, श्रद्धालुओं से पूछी कुशलक्षेम

CM Yogi in Gorakhpur: लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए राज्य व अन्य प्रदेशों में…

May 19, 2024

जेल से छूटकर आया था, फोन कर घर से बुलाया, गोली मारी, शव कार में रखकर अस्पताल में छोड़ गए

Murder in Aligarh: अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना इलाके के जवाहर नगर निवासी युवक की देर…

May 19, 2024

मोदी सरकार ने यह साबित कर दिया कि भारत कमजोर नहीं- रक्षा मंत्री राजनाथ

Rajnath in Basti: उत्तरप्रदेश के बस्ती में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक जनसभा…

May 18, 2024

किसानों का कल्याण ही मेरी प्राथमिकता- पीएम नरेंद्र मोदी

PM Modi in Haryana: शनिवार को पीएम मोदी ने अंबाला और सोनीपत में जनसभा को…

May 18, 2024

This website uses cookies.