Advertisement

अमेरिका की Indiana में रहने वाली केल्सी ने रोज रोज खाना बनाने से पाया छुटकारा

Share
Advertisement

लोग पैसे बचाने के लिए कई तरीके अपनाते हैं जिससे आने वाले समय में उन्हें कोई परेशानी का सामना करना भी पड़े तो उनकी जमापूंजी उस समय काम आ सके लेकिन सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि एक महिला ने 8 महीने का खाना एक साथ बनाकर स्टोर कर लिया है जी हां हो गए ना आप हैरान और आपके मन में भी ये सवाल उठ रहा होगा कि इतने समय के लिए उसने खाना बनाकर रख तो लिया है लेकिन वक्त के साथ और बदलते मौसम के साथ ये खाना खराब हो गया तो फूड की कितनी बरबादी होगी।

Advertisement

अमेरिका की केल्सी नाम की महिला ने स्टोर किया 8 महीने का खाना

अमेरिका की Indiana में रहने वाली केल्सी नाम की महिला ने रोज रोज खाने बनाने की समस्या से मुक्ति पा ली है दरअसल उसने अगले 8 महीने का खाना एकसाथ बनाकर स्टोर कर लिया है इसमें महिला ने ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर को एक साथ तैयार कर लिया है जिससे परिवार को जब भी भूख लगे उसको बार बार खाना ना बनाना पड़े और परिवार के सभी सदस्य स्टोर किए हुए खाने को खा सकें।

रिपोर्ट में बताईं गईं हैरान कर देने वाली बातें

एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि केल्सी ने अपने किचन में अपनी घर की उगाई हुई सब्जियों को स्टोर कर के रखा हुआ है साथ ही पहले से बना हुआ खाना, हर्ब्स, राइस और पास्ता भी स्टोर कर रखा है। केल्सी ने किचन में कुल 426 तरह के खाने के आइटम बनाकर रखे हैं, जिसे वो और उनका पूरा परिवार अगले 8 महीने तक बैठकर खा सकता है। केल्सी का कहना है कि वो बाहर का खाना नहीं चाहतीं इसलिए उन्होनें अपने घर में सब्जियों का छोटा से गार्डन बनाकर रखा हुआ है और उन्हीं का प्रयोग कर वो पैसे को बचाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *