Advertisement

NTPC प्रशासन की बड़ी लापरवाही, खुली मालगाड़ी में भेड़-बकरियों की तरह लदे दिखे मजदूर

Share
Advertisement

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में खुली मालगाड़ी में मजदूर सामान की तरह सफर करते नजर आ रहे हैं। दरअसल ये नजारा सीपत स्थित NTPC का है, जिसमें विश्वकर्मा जयंती मनाने कोरबा से मजदूरों को मालगाड़ी में ढो कर लाया जा रहा।

Advertisement

इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता हैं कि मजदूरों की जान की कोई कीमत और परवाह ही नहीं हैं! NTPC प्रबंधन की यह लापरवाही मजदूरों की जान पर भारी पड़ सकती थी। हालांकि अगर कोई अनहोनी हो जाती तो इसके लिए ज़िम्मेदार किसको ठहराया जाता?

क्या है पूरा मामला?

सीपत NTPC में शनिवार को विश्वकर्मा जयंती पर इंजीनियरिंग विभाग में पूजा-अर्चना के साथ भंडारे का भी कार्यक्रम था। लिहाजा, इस आयोजन में ठेका कंपनी में काम करने वाले मजदूरों को भी बुलाया गया था। इसमें कोरबा के कोयला खदान एरिया दीपका से भी 300 से अधिक मजदूर पहुंचे थे। NTPC के जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण रंजन भारती से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया। लेकिन, उनसे संपर्क नहीं हो पाया। कोरबा से मालगाड़ी में लाए गए मजदूर NTPC प्रबंधन के इस आयोजन में ठेकेदारों के सुपरवाइजर और मजदूर भी शामिल हुए। कोरबा जिले के दीपका से ठेका श्रमिकों को खुली मालगाड़ी में सामान की तरह ढोकर लाया गया था। मजदूर खुली मालगाड़ी में लटक कर बैठे नजर आ रहे है।

वहीं मजदूरों को इस सफर में जान का खतरा भी हो सकता था। पूरी संभावना थी कोई अनहोनी हो जाती है। मजदूरों के खुली मालगाड़ी में सफर का वीडियो  सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इसको लेकर आम जनता में भारी आक्रोश हैं और लोग जमकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *