बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

60 हजार कार्यक्रम, 13 करोड़ किसान! मोदी सरकार का कृषि मिशन बना गेमचेंजर – जानिए कैसे बदल रही है किस्मत

Viksit Krishi Abhiyan : केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में चलाया गए विकसित कृषि संकल्प अभियान कृषि के क्षेत्र में एक बड़ा और असरदार कदम साबित हुआ है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार, 18 जून को दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि इस अभियान के तहत देशभर के 1.43 लाख गांवों में 13.4 करोड़ किसानों को जोड़ा गया है.

क्या है विकसित कृषि संकल्प अभियान?

दरअसल विकसित कृषि संकल्प अभियान केंद्र सरकार की एक बड़ी पहल है, जिसका उद्देश्य कृषि अनुसंधान, तकनीक और किसानों के बीच की खाई को पूरा करना है. इस अभियान के तहत किसानों को जागरूक करने के साथ उन्हें नए कृषि प्रयोगों से जोड़ने के लिए शुरू किया गया है.

कितने गांव और किसान जुड़े ?

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की मानें तो, इस अभियान के माध्यम से देशभर में करीब 1.43 लाख गांवों के 13.4 करोड़ किसानों लाभ मिला है. जिसके चलते सरकार ने गांव-गांव जाकर किसानों से चर्चा की है और उनकी परेशानीयों को समझा है.

60 हजार से अधिक कार्यक्रम आयोजित

हाल ही की रिपोर्ट में आए आकडों की बात करें तो इस अभियान के तहत अब तक 60,000 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिनमें कृषि वैज्ञानिक, अधिकारी और विशेषज्ञों को सीधा लाभ पहुंचा है. इतना ही नहीं इन कार्यक्रमों के दौरान किसानों को नई तकनीकें, उन्नत बीज, और खेतों में नवाचार जैसी जानकारी दी गई है.

आदिवासी जिलों पर विशेष फोकस

वहीं इस अभियान के तहत आदिवासी जिलों पर विशेष ध्यान दिया गया है ताकि देश के हर किसान तक यह सहायता पहुंच सके. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह सरकार की समावेशी विकास नीति का एक हिस्सा है.

किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में मजबूत कदम

उन्होने कहा (shivraj singh chouhan) की सरकार का उद्देश्य है कि भारत को खाद्य टोकरी बनाना और किसानों की आय को दोगुना करना. जिसको देखते हुए इस अभियान की शुरूआत की गई है. जो किसानों की भलाई के लिए सरकार एक मजबूत कदम है.

यह भी पढ़ें :  3000 रुपये में मिलेगा वार्षिक पास, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर दी जानकारी

भविष्य में भी जारी रहेगा अभियान

इतना ही नहीं कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने यह भी साफ कर दिया कि यह अभियान यहीं नही रुकेगा. सरकारी अधिकारी वैज्ञानिकों के साथ लगातार खेतों का दौरा करेंगे, जहां किसानों की समस्या को सुनते हुए समाधान देंगे.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button