UncategorizedUttar Pradeshराज्य

देश ही नहीं दुनिया का पेट भर सकता है उत्तर प्रदेश : CM योगी

CM YOGI : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के 36वें स्थापना दिवस के मौके पर कृषि वैज्ञानिक सम्मान समारोह एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी के कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिकों को सम्मानित किया. इस कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ में किया गया. इस मौके पर CM योगी ने उत्तर प्रदेश में कृषि की महत्ता प कहा कि आज भी यूपी में सर्वाधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र कृषि है और राज्य के लगभग तीन करोड़ किसान कृषि पर निर्भर करते हैं. राज्एय से बड़ते पलायन पर उन्होंने कहा, कृषि पलायन का नहीं, बल्कि खुशहाली का माध्यम बने. अपने संबोधन में सीएम ने यह भी कहा कि यूपी विकसित होता है तो भारत को विकसित होने से कोई ताकत रोक नहीं सकती है.

पुस्तिकाओं का किया विमोचन

कार्यक्रम में CM योगी ने प्रदर्शनी का अवलोकन और पुस्तिकाओं का विमोचन किया. उन्होंने राष्ट्रीय संगोष्ठी ‘विकसित कृषि-विकसित उत्तर प्रदेश@ 2047’ में भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में CM ने कृषि वैज्ञानिकों और युवा प्रतिभाओं का सम्मान भी किया. उत्तर प्रदेश पर योगी ने कहा कि दुनिया में यूपी एकमात्र ऐसा राज्य होगा, जिसका 86 फीसदी से अधिक भूभाग सिंचित है. सरकार यहां चार कृषि विवि संचालित कर रही है और पांचवां विवि भी बन रहा है. केंद्र सरकार द्वारा भी प्रदेश में कृषि विवि संचालित हो रहे हैं.

विकास के लिए शोध जरूरी – CM योगी

अपने संबोधन में योगी ने कहा कि देश की आबादी का 16 फीसदी हिस्सा यूपी में निवास करता है. देश के कृषि योग्य कुल भूमि का केवल 11 फीसदी यूपी में है. इस भूमि पर देश का 20 फीसदी से अधिक खाद्यान्न उत्पादन हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के समतलीकरण, उर्वरता, जल संसाधन को देखते हुए इससे तीन गुना अधिक उत्पादन लिया जा सकता है लेकिन इस लक्ष्य को पाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम करना होगा. सीएम ने शोध की महत्ता पर ज़ोर देते हुए कहा कि वही देश विकसित हुए हैं, जिन्होंने अधिकाधिक शोध और विकास पर ध्यान दिया. उनका क्षेत्र अलग हो सकता है.

दुनिया का पेट भर सकता है UP

सीएम ने कहा कि यूपी देश ही नहीं, दुनिया का पेट भरने का भी सामर्थ्य रखता है। कृषि और हॉर्टिकल्चर के क्षेत्र में हम बहुत कुछ कर सकते हैं. साथ ही फन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश के क्लाइमेटिक जोन के अनुरूप अनुसंधान और प्रकृति-पर्यावरण के अनुरूप शोध को बढ़ाने की जरूरत है. सीएम ने वहां मौजूद वैज्ञानिकों से कहा कि आपके द्वारा किए गए शोध व विकास के कार्यक्रमों की गति देश व प्रदेश की प्रगति में निर्णायक भूमिका निभाती है.

यह भी पढ़ें : RO ARO EXAM : नकलविहीन परिक्षा कराने को लेकर योगी सरकार की तैयारी…रखी जाएगी कड़ी नजर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button