Advertisement

UP Election 2022: अगले हफ्ते मुख्य चुनाव आयुक्त का यूपी दौरा, क्या omicron के बीच हो जाएगी चुनावों की घोषणा ?

CEC SUSHIL CHANDRA

CEC SUSHIL CHANDRA

Share
Advertisement

यूपी में इन दिनों चुनावों की सरगर्मियां तेज है. सभी राजनीतिक दल चुनावी बिसात बिछाने में लगे हुए हैं. चुनावी तैयारियों के सिलसिले में मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) सुशील चंद्रा (Sushil Chandra) अगले हफ्ते उत्तर प्रदेश (UP) का दौरा करेंगे. इस दौरे के दौरान वह राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और मौजूदा हालात को लेकर समीक्षा करेंगे. बता दे कि मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा 28 से लेकर 30 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे.

Advertisement

30 दिसंबर को होगी CEC  की प्रेस वार्ता

वहीं, दौरे के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त (election commission) 30 दिसंबर की शाम को प्रेस वार्ता करेंगे. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि क्या इसी दिन वह चुनाव की तारीखों का एलान करेंगे. हालांकि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron variant) के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कई तरह के कयास लगाए जा रहे है. यूपी, मध्यप्रदेश के बाद अब हरियाणा में भी नाईट कर्फ्यू (Haryana night curfew) लगा दिया है. दूसरी ओर गुजरात में ओमिक्रॉन को लेकर सख्ती कर दी गई है.

CEC सुशील चंद्रा ने दिया बयान

हालांकि, तमाम अटकलों के बीच मुख्य चुनाव आयुक्त ने बयान दिया है कि वह प्रदेश का दौरा करने के बाद ही चुनाव को लेकर फैसला लेंगे. सभी आला अधिकारियों के साथ समीक्षा की जाएगी. हर हालात पर गहनता से चर्चा की जाएगी. शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के जस्टिस की ओर से अपील की गई है कि अभी चुनाव को टालने पर केन्द्र सरकार को विचार करना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *