Advertisement

Republic Day 2022: वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान क्रिस गेल ने भारतीयों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई

Share
Advertisement

नई दिल्ली: वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान क्रिस गेल का भारत के लिए प्यार अक्सर सोशल मीडिया के माध्यम से देखने को मिलता रहता है। एक बार फिर गेल ने भारत के लिए अपना प्यार जाहिर किया है। उन्होंने भारत के लोगों को बधाई देते हुए कहा, ‘मैं भारत को 73 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। मैं पीएम मोदी के खास संदेश से जगा जिसमें उन्होंने भारत के लोगों के साथ मेरे संबंधों के बारे में बात की है। आप सभी को यूनिवर्स बॉस की तरफ से बधाई।  

Advertisement

भारत का 73 वां गणतंत्र दिवस

26 जनवरी 1930 में आज के दिन ही भारत को राष्ट्रीय कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज घोषित कर दिया गया था पूर्ण स्वराज घोषित करने की तारीख को महत्व देने के लिए संविधान लागू किया गया और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस घोषित किया गया और आज भारत का 73 वां गणतंत्र दिवस है।

प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League)

बात करें अगर क्रिश गेल कि आईपीएल करियर की तो उन्होंने कई टीमों में अपनी शानदार प्रदर्शन को दिखाया है। अबतक 142 मैच खेले हैं जिसमें 141 पारियों में 39.7 की एवरेज से गेल ने 4965 रन बनाए हैं। आईपीएल में उन्होंने अबतक 6 शतक लगाये हैं और 31 अर्धशतक के साथ कई शानदार प्रर्दशन रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *