गुड न्यूज! लॉन्च हुआ भारत का पहला UPI ATM, अब बिना डेबिट कार्ड के ATM मशीन से निकाल पाएंगे पैसा

एटीएम मशीन से डेबिट कार्ड के जरिए पैसा निकालने की सुविधा के बारे में तो हम सभी जानते हैं। लेकिन अब बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ आप बिना कार्ड के भी एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते हैं। अगर आपके मोबाइल में UPI ऐप है, लेकिन आपको cash की सख्त जरूरत है, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। देश में अभी तक UPI का इस्तेमाल क्यूआर कोड को स्कैन करके लोगों को पैसे भेजने के लिए ही किया जाता था। लेकिन अब आप यूपीआई के इस्तेमाल से एटीएम कार्ड से पैसे भी निकाल सकेंगे।

भारत का पहला UPI एटीएम हाल ही में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के सहयोग से हिताची पेमेंट सर्विसेज द्वारा पेश किया गया है। एटीएम का व्हाइट लेबल एटीएम (WLA) के रूप में इसे पेश किया गया है। यह एटीएम यूजर्स को मल्टीपल अकाउंट से यूपीआई ऐप के जरिए पेमेंट करने की सुविधा देती है।
यूपीआई-एटीएम लेनदेन में उतना ही आसान है, जितना कई बैंकों द्वारा कार्डलेस cash withdrawal सिस्टम है। फिलहाल कई बैंक फिजिकल कार्ड का उपयोग किए बिना पैसे निकालने की सुविधा देते हैं और यूपीआई-एटीएम भी यही काम करता है, लेकिन यहां एक अंतर है। कार्डलेस cash withdrawal में आप अपने मोबाइल और स्पेशल (ओटीपी) का उपयोग करते हैं, लेकिन यूपीआई एटीएम में cash withdrawal के लिए क्यूआर कोड का उपयोग किया जाता है। यूपीआई-एटीएम उन यूपीआई यूजर्स के लिए हैं, जिनके एंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस पर यूपीआई ऐप इंस्टॉल है। बता दें कि हिताची पेमेंट सर्विसेज, हिताची लिमिटेड की 100% सहायक कंपनी है।

क्या आप यह सोच रहे हैं कि यूपीआई-एटीएम से आप कैसे पैसे निकाल पाएंगे?
- सबसे पहले एटीएम के पास पहुंचते ही आपको एटीएम स्क्रीन पर राशि चयन का विकल्प दिखाई देगा। आप उस राशि का चयन करें जिसे आपको निकालना है।
- चयनित राशि के मुताबिक एटीएम स्क्रीन पर यूपीआई क्यूआर कोड दिखाई देगा।
- फिर आप अपने यूपीआई ऐप का उपयोग करके क्यूआर कोड को स्कैन कर लें।
- इसके बाद लेनदेन को अधिकृत करने के लिए अपना यूपीआई पिन दर्ज करें।
- इसके बाद एटीएम मशीन आपको कैश दे देगा।
एटीएम से cash निकालने के लिए कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं है और कोई भी व्यक्ति यूपीआई ऐप का उपयोग करके cash निकाल सकता है। आपको बता दें की यूपीआई एटीएम के जरिए आप एक बार में 10,000 रुपए तक निकाल सकते हैं। मुंबई में पहली बार QR Code के जरिए कैश ट्रांजेक्शन किया गया है। आने वाले समय में देश के कई हिस्सों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत करीब 700 यूपीआई एटीएम की मशीनें लगाई जाएंगी। जो भी ग्राहक यूपीआई एटीएम के जरिए बिना डेबिट/क्रेडिट कार्ड के पैसे निकालना चाहता है उनको यूपीआई ऐप इस्तेमाल करना जरूरी है। अगर आप UPI यूजर नहीं है तो आप इस एटीएम से कैश नहीं निकाल पाएंगे। इसके लिए जरूरी है कि आप कोई भी UPI सपोर्टेड ऐप इंस्टॉल करें। उदाहरण के तौर पर या तो आप भीम एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं या फिर गूगल पे, फोन पे, भारत पे, पेटीएम एप्लीकेशन इंस्टॉल कर सकते हैं।