बड़ी ख़बरविदेश

भारत-पाक सीजफायर पर ट्रंप का झूठा दावा! भारत ने UNSC में सच्चाई से उठाया पर्दा

India Pakistan Ceasefire : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में अमेरिका ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुराना दावा फिर दोहराया है. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को खत्म कराया था. अमेरिका की कार्यवाहक प्रतिनिधि डोरोथी शीया ने कहा कि पिछले 3 महीनों में भारत-पाक के बीच संघर्ष को कम करने में अमेरिकी नेतृत्व की अहम भूमिका है. उन्होंने दावा किया कि ट्रंप के नेतृत्व में दोनों देशों को समाधान तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित किया गया.


भारत का सख्त जवाब – यह पूरी तरह द्विपक्षीय मामला

वहीं भारत ने कड़ा जवाब देते हुए अमेरिकी दावे को सिरे से खारिज कर दिया. भारत के स्थायी प्रतिनिधि पी. हरीश ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का फैसला पूरी तरह से पाकिस्तान के अनुरोध पर हुआ था. साथ ही उन्होंने बताया कि “ऑपरेशन सिंदूर” एक सीमित, नियंत्रित और गैर-उत्तेजक सैन्य कार्रवाई थी, जिसे सुरक्षा परिषद के बयान के आधार पर अंजाम दिया गया था.


ऑपरेशन सिंदूरसे आतंकियों पर सटीक वार

पी. हरीश ने बताया कि यह ऑपरेशन उन आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने के लिए बनाया गया था. जो पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में छुपे थे. यह कार्रवाई उन आतंकियों के खिलाफ की गई जो पहलगाम हमले के पीछे थे. हालांकि इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान ने भारत से सीजफायर का अनुरोध किया था, जिसे भारत ने स्वीकार कर लिया था.


ट्रंप के बयान का भारत ने पहले ही किया था खंडन

हालांकि ट्रंप पहले भी कई बार दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोकवाया था और कहा था कि यदि दोनों देश युद्ध नहीं रोकते तो कोई भी व्यापार समझौता नहीं किया जाएगा. वहीं भारत के विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया कि इस पूरे मामले में अमेरिका की कोई मध्यस्थता नहीं हुई और भारत ने कोई व्यापार समझौता भी नहीं किया.


भारत की नीति पूरी तरह संप्रभु और स्वतंत्र

गौरतलब है कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने साफ कहा था कि भारत का रुख हमेशा से स्पष्ट रहा है. पाकिस्तान से संबंध पूरी तरह द्विपक्षीय मुद्दा है, जिसमें किसी तीसरे देश की कोई भूमिका नहीं रहेगी.

यह भी पढ़ें : पंजाब में भीख मांगते बच्चों पर सख्त एक्शन! सरकार ने 6 दिन में 137 बच्चों को बचाया, अब होगा कड़ा कानून

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button